Maruti Victoris Vs Hyundai Creta: फीचर्स, इंजन और माइलेज में कितना अंतर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Maruti Victoris Vs Hyundai Creta एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। मारुति की ओर से हाल में ही विक्टोरिस को लॉन्च किया गया है। वहीं इस सेगमेंट में हुंडई की ओर से क्रेटा को बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। फीचर्स इंजन और माइलेज के मामले में किस एसयूवी को खरीदने में समझदारी होगी। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से हाल में ही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Maruti Victoris को लॉन्च किया गया है। बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta के साथ होगा। इंजन, माइलेज और फीचर्स के मामले में दोनों में से कौन सी एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्प हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Victoris Vs Hyundai Creta इंजन
मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी में निर्माता की ओर से 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 75.8 किलोवाट की पावर और 139 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसे स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी तकनीक वाले विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाता है।
वहीं Hyundai Creta में इंजन के तीन विकल्प मिलते हैं। जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 115 पीएस पावर और 143.8 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। दूसरे पेट्रोल इंजन के तौर पर 1.5 लीटर टर्बो इंजन मिलता है जिससे 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। तीसरे विकल्प के तौर पर 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन मिलता है। जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इन विकल्पों के साथ 6स्पीड मैनुअल, आईवीटी, ऑटोमैटिक और 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
Maruti Victoris Vs Hyundai Creta माइलेज
मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी एक लीटर में 21.18 किलोमीटर तक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ चलाया जा सकता है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक लीटर में 21.06 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
वहीं Hyundai Creta को भी एक लीटर पेट्रोल में 17.5 से 21.8 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Maruti Victoris Vs Hyundai Creta फीचर्स
मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कनेक्टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, 26.03 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर बॉडी सीएनजी किट, डॉल्बी एटमॉस सिस्टम, जेस्टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट, एलेक्सा ऑटो वॉयस असिस्टेंट, 35 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इंटीरियर में काले, ग्रे और सिल्वर रंग का उपयोग किया गया है।
वहीं Hyundai Creta में 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, सीक्वेंशल टर्न इंडीकेटर, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन एक्सटीरियर और इंटीरियर, लेदर सीट्स, रियर विंडो सनशेड, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटो एसी, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस फोन चार्जर, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड्स, स्नो, मड और सैंड ट्रैक्शन मोड्स, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट के साथ स्टोरेज, रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर और वॉशर, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील, आईएसजी, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस के आठ स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूलिंक तकनीक, ओटीए अपडेट्स, होम टू कार के साथ एलेक्सा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Victoris Vs Hyundai Creta सुरक्षा
मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर किया गया है। इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Hyundai Creta में 6 एयरबैग, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम, हिल स्टार्ट कंट्रोल, टीपीएमएस, रियर डिस्क ब्रेक, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स, थ्री पाइंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ईएसएस, ऑटो हेडलैंप, हेडलैंप एस्कॉर्ट, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम, Level-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Victoris Vs Hyundai Creta कीमत
मारुति की ओर से अभी विक्टोरिस की कीमत को सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 10-11 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं Hyundai Creta की कीमत 11.10 लाख रुपये एक्स शोरूम से 20.49 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।