Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Escudo नहीं Victoris नाम से पेश हुई नई एसयूवी, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिले कई इंजन विकल्‍प, Creta, Seltos को मिलेगी चुनौती

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:05 PM (IST)

    Maruti Victoris भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से नई एसयूवी के तौर पर मारुति विक्‍टोरिस को पेश कर दिया है। नई एसयूवी में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। एसयूवी का किनसे मुकाबला होगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Victoris को भारत में किया गया पेश। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से आज नई एसयूवी के तौर पर Maruti Victoris को पेश कर दिया गया है। नई एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे पेश किया गया है। बाजार में इसका मुकाबला किन एसयूवी के साथ होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हुई Maruti Victoris

    मारुति की ओर से नई एसयूवी के तौर पर Maruti Victoris को पेश कर दिया गया है। नई एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें दमदार इंजन भी दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    मारुति की ओर से विक्‍टोरिस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कनेक्‍टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, 26.03 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, अंडर बॉडी सीएनजी किट, डॉल्‍बी एटमॉस सिस्‍टम, जेस्‍टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट, एलेक्‍सा ऑटो वॉयस असिस्‍टेंट, 35 से ज्‍यादा कनेक्‍टिड फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इंटीरियर में काले, ग्रे और सिल्‍वर रंग का उपयोग किया गया है।

    कितनी है सुरक्षित

    निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस नई एसयूवी को भारत एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्‍ट में फाइव स्‍टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। साथ ही छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कितना दमदार इंजन

    मारुति की नई एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन दिया गया है। जिससे इसे की पावर और न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसे छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। एसयूवी को स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड तकनीक और सीएनजी विकल्‍प के साथ भी लॉन्‍च किया गया है।

    किनसे होगा मुकाबला

    मारुति की ओर से लॉन्‍च की गई नई एसयूवी विक्‍टोरिस को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Honda Elevate, Tata Harrier जैसी एसयूवी के साथ होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner