एक लाख से कम कीमत में घर ला सकते हैं Maruti Swift कार, चेक करें कहां मिल रही डील
Maruti Second Hand Car अगर आप अपने लिए मारुति Swift सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए इस कार बेहतरीन डील की लिस्ट लेकर आए हैं। ये ब्रिकी के लिए आगरा मानेसर और फरीदाबाद में उपलब्ध है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में मारुति Swift कई सालों से लोगों की फेवरेट है। इसका क्रेज कभी कम नहीं हुआ है। मारुति Swift की डिमांड फस्ट हैंड कार मार्केट में तो है ही, सेकेंड हैंड कार बाजार में भी इस गाड़ी का क्रेज है। आज भी कई लोग सेकेंड हैंड कार खरीदने की सोचते हैं तो उनके दिमाग में मारुति Swift आती ही है। अगर आप अपने लिए मारुति Swift सेकंड हैंड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ अच्छी डील लेकर आए हैं।
Swift VDI
मारुति Swift भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में से एक है। VDI Swift का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। इसकी कीमत 6.98 लाख रुपये हैं। दावा है कि इस कार का माइलेज 28.4 किमी प्रति लीटर है। ये 74 bhp की पावर और 190 Nm पर 2000 rpm की मैक्सिमम पावर और मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Swift LXI
मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये है। ये माइलेज 22.38 किमी प्रति लीटर का देती है। इसमें भी आपको 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Swift LDI
मारुति Swift एलडीआई इसके सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में से एक है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये है। इसमें भी आपको 6 कलर ऑप्शन मिलता है। ये कार माइलेज 28.4 किमी प्रति लीटर का देती है।
Swift VDI
ब्रिकी के लिए ये कार फरीदाबाद में उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 79331 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इसे मात्र 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
Swift LXI
अगर आप फरीदाबाद के निवासी है तो आपके लिए ये एक और ऑप्शन उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली ये कार अब तक 129 909 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को 1,55000 रुपये में खरीद सकते हैं।
Swift LXI
मानेसर में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। अब तक ये कार कुल 88485 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को आप मात्र 90 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये कार डीजल से चलती है।
Swift LDI
आगरा में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। अब तक ये कार कुल 89225 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 1 लाख 35 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। डीजल से ये कार चलती है।
Swift VDI
आगरा में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। डीजल से चलने वाली कार अब तक कुल 3 68 356 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 2 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
नोट: ऊपर बताई गई जानकारी Truevalue वेबसाइट के अनुसार है। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए बिना ऑनलाइन लेन-देन न करें। पुरानी कार खरीदते वक्त गाड़ी की कंडीशन और दस्तावेजों की जांच स्वयं करें। कोई भी डील अपनी जिम्मेदारी पर करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।