Move to Jagran APP

पेट्रोल से लेकर ईवी तक, लॉन्चिंग की कतार में हैं Jimny, Lexus और MG air इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां

Lexus RX Car को वाहन निर्माता कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। जिसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। आज हम आपके लिए आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sat, 25 Feb 2023 11:11 AM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2023 11:27 AM (IST)
पेट्रोल से लेकर ईवी तक, लॉन्चिंग की कतार में हैं Jimny, Lexus और MG air इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियां
बजट को करें तैयार इस साल होंगे ऑप्शन्स के भरमार..

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो जगत के लिए ये साल काफी खास रहने वाला है। इस साल कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी दमदार कारों को लॉन्च करने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल वाली कारें शामिल है। यानी इस साल जिसने भी कार लेने की प्लानिंग की है उनके पास कई ऑप्शन होंगे  बस उनको अपने बजट अनुसार कार को सेलेक्ट करना होगा। चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सी कारें आने वाली है।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Fronx

भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में  Fronx को पेश किया था। कंपनी इस कार के कीमत का खुलासा जल्द ही करेगी। मॉडल 5 वेरिएंट - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में आएगी। आपको बता दें , सिग्मा और डेल्टा 1.2L, 4-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। Zeta और Alpha ट्रिम्स में एक नया 1.0L, 3-सिलेंडर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल मोटर मिलता है। डेल्टा + को दोनों पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा।ट्रांसमिशन ऑप्शन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल, एक एएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है। इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले आदि मिलता है।

Maruti Suzuki Jimny 5 Door

इस कार का इंतजार लोगों को कई सालों से था। मारुति ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके कीमत की घोषणा नहीं की है। इसमें 5 से 7 लोग बैठ सकते हैं। इसकी ऊंचाई 1,730mm और चौड़ाई 1,645mm हो सकती है। इसका व्हीलबेस 2,550mm का हो सकता है। वहीं 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस होगा और इसका वजन लगभग 1,190kg होगा, जो 3-डोर वर्जन से 100kg अधिक होगा। इसमें एक नई 9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिल सकती है। इसमें  1.5 लीटर वाला K15C मोटर दिया जा सकता है। इसका इंजन 102hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Nissan X-Trail

वाहन निर्माता कंपनी निसान ने अपने X-Trail मॉडल को हाल के दिनो में पेश किया था। फीचर्स के रूप में नए निसान X-Trail के टॉप ट्रिम में इसके विदेशी मॉडल की तरह ही 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले मिल सकता है। इस कार की कीमत 40 लाख रुपये के आस -पास हो सकती है।

MG Air Electric Car

इलेक्ट्रिक कार चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। हाल के दिनो में टाटा टियागो ईवी वर्तमान में सबसे अधिक बिकने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कार है , लेकिन इसको टक्कर देने के लिए MG Air Electric Car आने वाली है। MG Air EV को एक छोटी कार के रूप में लाया जा रहा है। ये 2 सीट और 4 सीट ऑप्शन के साथ आने वाली है। कंपनी ने इस कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। इसकी लंबाई 2,599mm और चौड़ाई 1,505mm है।

Citroen eC3 electric हैचबैक

सिट्रान सी3 भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरु कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं। वाहन निर्माता कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

Lexus RX Car

ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने इस कार को पेश किया था। ये कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने वाली है। जानकारी के मुताबिक, Lexus RX को इसी साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इस कार की डिलीवरी अप्रैल 2023 में शुरू की जा सकती है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में फुल-बॉडी कलर ट्रीटमेंट, फ्रंट फेंडर पर एफ-स्पोर्ट और 60mm का बढ़ा हुआ व्हीलबेस, वायरलेस एप्पल कारप्ले, इंटेलीजेंट असिस्टेंट, एडवांस पार्क, हेड्स अप डिस्प्ले, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, डिजिटल रियर व्यू मिरर और ट्रैफिक जाम असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते  हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.