Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Vs Maruti Ertiga: इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर, जानें पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 18 May 2025 01:00 PM (IST)

    Kia Carens Vs Maruti Ertiga भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से एमपीवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। किआ की ओर से कैरेंस और मारुति सुजुकी की ओर से अर्टिगा को भी एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इंजन माइलेज फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एमपीवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Carens Vs Maruti Ertiga दोनों में से किस एमपीवी को खरीदना बेहतर। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में एसयूवी के साथ ही एमपीवी वाहनों की बिक्री भी काफी ज्‍यादा होती है। बजट एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की ओर से अर्टिगा और किआ की ओर से कैरेंस की बिक्री की जाती है। इन दोनों (Kia Carens Vs Maruti Ertiga) एमपीवी में इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Vs Maruti Ertiga इंजन

    किआ की ओर से कैरेंस को अब सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। इसके Premium Optional वेरिएंट में कई इंजन के विकल्‍प दिए जा रहे हैं। इसमें Smartstream G1.5 T-GDi इंजन मिलता है। जिसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। जानकारी के मुताबिक इस इंजन के साथ एमपीवी को एक लीटर पेट्रोल में 12 से 13 किलोमीटर के बीच चलाया जा सकता है। वहीं हाइवे पर इसकी माइलेज 14 से 16 किलोमीटर तक हो सकती है।

    वहीं Maruti Ertiga में भी 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ पांच स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस इंजन के साथ अर्टिगा को 20.51 किलोमीटर तक चलाने का दावा किया जा रहा है। 

    Kia Carens Vs Maruti Ertiga Features

    किआ की ओर से कैरेंस में कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया जा रहा है। इसमें 15 और 16 इंच टायर, हेलोजन लैंप, हेलोजन टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना, टिल्‍ट स्‍टेयरिंग, पावर विंडो, रियर व्‍यू कैमरा, 12.5 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सेमी लेदरेट सीट्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री, सात रंगों के विकल्‍प सहित कई फीचर्स मिलेंगे। साथ में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, डीबीसी, छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, स्‍पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

    वहीं Maruti Ertiga में प्रोजेक्‍टर हेडलाइट, अलॉय व्‍हील, रियर वाइपर और वॉशर, ड्यूल टोन इंटीरियर, इंजन पुश बटन स्‍टार्ट, ऑटो एसी, रियर डिफॉगर, की-लैस एंट्री, पावर विंडो, इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्यूल फ्रंंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ईएसपी, हिल होल्‍ड, रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।  

    Kia Carens Vs Maruti Ertiga Price

    किआ की ओर से कैरेंस के पहले ऑफर किए जाने वाले कई वेरिएंट्स को बंद कर दिया गया है। अब इसे सिर्फ premium Optional वेरिएंट में ही ऑफर किया जा रहा है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.41 लाख रुपये रखी गई है।

    वहीं Maruti Ertiga के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 8.96 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.25 लाख रुपये है।