Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens MPV के कई वेरिएंट्स को बंद किया गया, अब मिलेगा सिर्फ सात सीटों वाला Premium O का विकल्‍प

    Updated: Sat, 10 May 2025 11:59 AM (IST)

    Kia Carens update साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। किआ की ओर से ऑफर की जाने वाली बजट एमपीवी कैरेंस के सभी वे‍रिएंट्स को डिस्‍कंटीन्‍यू कर दिया गया है। अब सिर्फ एक ही वेरिएंट में इस एमपीवी को ऑफर किया जाएगा। यह वेरिएंट कौन सा है और किस कीमत पर ऑफर किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Carens के सभी वेरिएंट हुए बंद, मिलेगा एक ही विकल्‍प।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई निर्माता Kia की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर Kia Carens को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस एमपीवी के सभी वेरिएंट्स को बंद कर दिया है और अब सिर्फ एक ही विकल्‍प में इसे ऑफर किया जाएगा। ऐसा क्‍यों किया गया है। किस वेरिएंट को ऑफर किया जा रहा है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकेगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद हुए Kia Carens के कई वेरिएंट

    किआ की ओर से कैरेंस एमपीवी के कई वेरिएंट्स को बंद कर दिया है। निर्माता की ओर से इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वे‍बसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है।

    क्‍या है कारण

    किआ की ओर से आठ मई 2025 को ही नई एमपीवी के तौर पर Kia Carens Clavis को पेश किया है। इस एमपीवी को औपचारिक तौर पर 23 मई 2025 को लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसके ऑफर किए जाने के बाद ही कैरेंस के कई वेरिएंट्स को बाजार से हटा दिया (Kia Carens discontinued variants) गया है।

    किस वेरिएंट की होगी बिक्री

    निर्माता की ओर से अब सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ कैरेंस की बिक्री की जाएगी। वे‍बसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कैरेंस को अब सिर्फ Premium (O) वेरिएंट (7-seater Premium O Carens) को ही ऑफर किया गया है। जिसमें सात सीटों का विकल्‍प दिया जाएगा।

    कितने इंजन के मिलेंगे विकल्‍प

    निर्माता की ओर से वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक कैरेंस के एक ही वेरिएंट में तीन इंजन के विकल्‍प दिए जाएंगे। इसमें Smartstream G1.5 T-GDi 6iMT, Smartstream G1.5 6MT और 1.5L CRDi VGT 6MT वेरिएंट के ही विकल्‍प मिलेंगे।

    कैसे हैं फीचर्स

    Kia Carens Pemium (O) 7 str वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें 15 और 16 इंच टायर, हेलोजन लैंप, हेलोजन टेल लैंप, शार्क फिन एंटीना, टिल्‍ट स्‍टेयरिंग, पावर विंडो, रियर व्‍यू कैमरा, 12.5 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सेमी लेदरेट सीट्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री, सात रंगों के विकल्‍प सहित कई फीचर्स मिलेंगे।

    कितनी होगी सुरक्षित

    निर्माता की ओर से कैरेंस एमपीवी में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, एचएसी, वीएसएम, डीबीसी, छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, स्‍पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।