Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल और डीजल वाली कार में CNG किट लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, वरना होना पड़ेगा परेशान

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 07:12 PM (IST)

    CNG Kit हालांकि सीएनजी किट लगवाने से पहले आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।मार्केट में हर एक चीज की नकली कॉपी आती है। सीएनजी किट के साथ भी ऐसा ही होता है। मार्केट में उपलब्ध हर सीएनजी किट असली नहीं होती है। सीएनजी किट को अपनी कार में लगाने से पहले एक बार उसकी जांच पड़ताल कर लें।

    Hero Image
    पेट्रोल और डीजल वाली कार में CNG किट लगवाने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। क्योंकि इसकी कीमत पेट्रोल के मुकाबले कम होती है। क्या आप अपनी पेट्रोल या डीजल कारों में सीएनजी किट लगवाना चाहते हैं। हालांकि सीएनजी किट लगवाने से पहले आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। वरना बाद में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर एक चीज की नकली कॉपी आती है

    मार्केट में हर एक चीज की नकली कॉपी आती है। सीएनजी किट के साथ भी ऐसा ही होता है। मार्केट में उपलब्ध हर सीएनजी किट असली नहीं होती है। सीएनजी किट को अपनी कार में लगाने से पहले एक बार उसकी जांच पड़ताल कर लें। इसलिए किट हमेशा अधिकृत डीलर से ही खरीदें।

    लोकल मैकेनिक से न लगवाएं

    कुछ वाहन मालिक अपनी कार में लोकल डीलरों और मैकेनिक को किट लगवा लेते हैं। लेकिन खराब क्वालिटी और गलत फिटिंग के कारण गैस रिसाव होता है। जिससे आग लगने जैसी दुर्घटना होती है।

    किट कंपैटेबल

    कार में सीएनजी किट लगवाने से पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए कि गाड़ी किट सपोर्ट करेगी या नहीं । कई बार ऐसा होता है कि हम पुरानी कार में सीएनजी किट लगवा लेते हैं। लेकिन आगे चलकर आगे कार में कई दिक्कतें आने लगती है।

    इंजन वारंटी का रखें ख्याल

    अगर आप शोरूम के बाहर जाकर सीएनजी किट लगवाते हैं तो कार के इंजन पर मिलने वाली वारंटी खत्म हो जाएगी। इसके कारण आपके ग्राहक को नुकसान हो सकता है। 

    यह भी पढ़ें-

    CNG KIT लगवाने के साथ ही करें ये दो काम वरना बाद में हो जाएंगे परेशान, कट भी सकता है चालान

    CNG Car से कैसे करें बचत? काम आएगा ये सदाबहार तरीका