Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Car Driving: ट्रैफिक के दौरान कार चलाने में लगता है डर, तो इन चार तरीकों से चलाएं गाड़ी

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 09:00 PM (IST)

    भारत में अक्‍सर सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। जिसके कार लोगों को कार चलाने में परेशानी होती है। अगर आप भी ट्रैफिक या भीड़ वाली जगहों में कार को चलाने में परेशानी महसूस करते हैं। तो किन चार आसान तरीकों को अपनाते हुए बिना परेशानी कार को ट्रैफिक (Traffic Car Driving) के बीच में चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Traffic के बीच किस तरह से Car Driving करें। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अक्‍सर लोग ऑफिस आने-जाने सहित कई तरह के कामों के लिए कार का उपयोग करते हैं। जिस कारण कई बार सड़कों पर ट्रैफिक ज्‍यादा हो जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि अगर आपको भी ट्रैफिक के बीच कार चलाने में परेशानी होती है, तो किन बातों का ध्‍यान रखकर कार चलाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को रखें शांत

    अगर ट्रैफिक में लंबे समय तक कार फंस जाती है, तो कई बार ड्राइवर को बर्ताव अक्रामक होने लगता है। जिससे हादसा होने के साथ ही विवाद होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में सबसे पहले खुद को शांत रखना चाहिए। इसके लिए अपनी पसंद के गाने भी सुने जा सकते हैं।

    360 कैमरे का उपयोग

    कई नई कारों में कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इनमें से एक फीचर 360 डिग्री कैमरे का है। इस फीचर के कारण ट्रैफिक में आपको गाड़ी निकालने में आसानी होती है। ट्रैफिक के बीच इस फीचर को एक्टिव करने के बाद स्‍क्रीन पर पूरी जानकारी मिल जाती है, जिससे बिना स्‍क्रैच या नुकसान पहुंचाए ही आप अपनी गाड़ी को चला सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Panoramic Sunroof: कम कीमत वाली किन पांच गाड़ियों में मिलता है पैनोरमिक सनरूफ, जानें डिटेल

    एक ही लेन में चलाएं कार

    कुछ लोग ट्रैफिक के बीच कार चलाते हुए अक्‍सर लेन बदलने लगते हैं। लेन बदलने के साथ ही हादसा होने का खतरा भी बढ़ने लगता है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी कार को ट्रैफिक के बीच चलाएं तो हमेशा एक ही लेन में कार को रखें। इससे आपको कार चलाने में भी परेशानी नहीं होगी और अन्‍य वाहनों को भी असुविधा नहीं होगी।

    गूगल मैप का करें उपयोग

    अगर आप भी ट्रैफिक और भीड़ वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने में परेशानी महसूस करते हैं। तो आप सफर को शुरू करने से पहले गूगल मैप का उपयोग कर सकते हैं। मैप के जरिए आपको इस बात की जानकारी मिल जाती है कि जिस जगह पर आपको जाना है, वहां पर कितना ट्रैफिक हो सकता है। अगर ज्‍यादा ट्रैफिक हो तो दूसरे विकल्‍प को चुनकर सफर पूरा किया जा सकता है। ऐसा करने से न सिर्फ आपको ट्रैफिक में कार चलाने की परेशानी से छुटकारा मिल पाएगा, बल्कि ईंधन की भी बचत हो सकेगी।

    यह भी पढ़ें- Safe Driving: कार चलाते हुए रखना चाहिए इन चार बातों का ध्‍यान, कभी नहीं होगा हादसा