Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Safe Driving: कार चलाते हुए रखना चाहिए इन चार बातों का ध्‍यान, कभी नहीं होगा हादसा

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 07:29 PM (IST)

    भारत में हर साल बड़ी संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें हजारों की संख्‍या में लोग घायल भी हो जाते हैं और कई लोगों की मौत भी हो जाती है। अगर आप भी कार चलाते हुए हादसों से दूर रहना चाहते हैं तो सुरक्षा (Safe Driving) के लिए किन बातों का ध्‍यान रखना काफी ज्‍यादा जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Safe Driving करने के लिए किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है। जिनमें लाखों की संख्‍या में कारें भी होती हैं। लेकिन कई लोग लापरवाही से कार चलाते हैं और हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन बातों का ध्‍यान रखते हुए सुरक्षित सफर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेन में चलें

    जब भी कार को चलाएं, तो हमेशा लेन में चलना चाहिए। लेन में कार चलाने के कारण आप और अन्‍य वाहन सुरक्षित रहते हैं। लेन से बाहर निकलने पर अन्‍य वाहनों को परेशानी भी होती है और इससे हादसे का खतरा भी बढ़ता है।

    अन्‍य वाहनों से बनाएं दूरी

    यातायात पुलिस की ओर से भी सड़क पर दुर्घटनाएं कम करने के लिए लगातार वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है। अगर सड़क पर कार चलाते हुए आप भी अन्‍य वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाकर चलें, तो भी हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है। लेकिन अगर अन्‍य वाहनों के काफी नजदीक रहते हुए कार को चलाया जाता है तो फिर आगे चल रही गाड़ी अचानक ब्रेक लगाए तो टकराने का खतरा बढ़ता है।

    यह भी पढ़ें- Car Insurance: कार का इन्श्योरेंस समय पर रिन्यू करवाना क्यों जरूरी है? जानें डिटेल

    इंडीकेटर का करें उपयोग

    कार चलाते हुए अगर आप इंडीकेटर का उपयोग नहीं करते हैं, तो भी हादसा होने का खतरा काफी ज्‍यादा बढ़ जाता है। कार चलाते हुए अगर आपको दाएं या बाएं मुड़ना है तो इंडीकेटर जलाने के कारण पीछे या सामने से आ रहे वाहन को इसकी जानकारी हो जाती है कि आपको किस तरफ मुड़ना है। ऐसे में हादसा होने का खतरा भी कम होता है।

    तेज स्‍पीड में न चलाएं कार

    भारत में सबसे ज्‍यादा हादसे तेज स्‍पीड में वाहन चलाने के कारण भी होते हैं। तेज स्‍पीड में कार चलाने के कारण सड़क पर आपके साथ ही अन्‍य वाहनों की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ता है। इसके अलावा पुलिस की ओर से यातायात नियमों के उल्‍लंघन के कारण कार्रवाई भी की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- Best Car Gadgets: सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं ये चार गैजेट्स, जानें पूरी डिटेल