Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag KYC कराने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, ये है ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड का पूरा प्रोसेस

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 16 Jan 2024 11:07 AM (IST)

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अपनी One Vehicle One FASTag पहल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अपनी FASTag KYC डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आप FASTag जारी करने वाले बैंक से अनुरोध कर सकते हैं। आप फास्टैग जारीकर्ता बैंक की निकटतम शाखा में जाकर ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपडेटेड डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरना होगा।

    Hero Image
    FASTag KYC कराने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अपनी One Vehicle, One FASTag पहल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये पहल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को कुशलतापूर्वक काम करने में सक्षम बनाएगी। इस पहल से टोल प्लाजा पर यातायात भी आसान हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया नियम आने के बाद अब उन लोगों को दिक्कत होने वाली है, जो एक फास्टैग से कई गाड़ियां चलाते थे। NHAI ने FASTag उपयोगकर्ताओं को भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो 31 जनवरी के बाद ये एक्सपायर हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Toll Plaza पर बिना पैसे दिए निकल सकती हैं ये गाड़ियां, कहीं आप भी तो नहीं लिस्ट में शामिल

    FASTag KYC कैसे करें?

    FASTag KYC को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

    • सबसे पहले IHMCL फास्टैग पोर्टल पर जाएं।
    • इसके बाद मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
    • My Profile पर क्लिक करें।
    • केवाईसी स्टेटस चेक करें। अब KYC टैब पर क्लिक करें और Customer Type चुनें।
    • अब, एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट्स के साथ आईडी के साथ मेंडेटरी फील्ड ऐड करें।
    • इस तरह आपका FAStag ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- 2WD vs AWD vs 4WD: अब नहीं होगा 2व्हील ड्राइव और 4व्हील ड्राइव में कन्फ्यूजन, समझें इनके बीच अंतर

    FASTag KYC को ऑफलाइन अपडेट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

    अपनी FASTag KYC डिटेल्स को अपडेट करने के लिए आप FASTag जारी करने वाले बैंक से अनुरोध कर सकते हैं। आप फास्टैग जारीकर्ता बैंक की निकटतम शाखा में जाकर ये प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपडेटेड डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरना होगा। इस तरह  FASTag KYC को ऑफलाइन तरीके से अपडेट किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield Shotgun 650: दमदार इंजन के साथ 3.59 लाख रुपये में लॉन्च हुई ये बाइक, जानिए फीचर्स की डिटेल