Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toll Plaza पर बिना पैसे दिए निकल सकती हैं ये गाड़ियां, कहीं आप भी तो नहीं लिस्ट में शामिल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 06:15 PM (IST)

    कई लोग बेहतर सड़क का आनंद उठाने के साथ-साथ टैक्स देने से कतराते हैं जो कई मायनों में गलत है। अपने इस लेख में हम ऐसे लोगों की लिस्ट लेकर आए हैं जो टोल का भुगतान किए बिना यात्रा कर सकते हैं। NHAI के दिशानिर्देशों एम्बुलेंस फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों जैसे आपातकालीन वाहनों को टोल का भुगतान करने से छूट दी गई है।

    Hero Image
    इन वाहनों को बिना Toll Tax दिए निकाला जा सकता है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल के वर्षों में टोल प्लाजा पर यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। सड़कों के रखरखाव और  प्रबंधन के लिए राहगीरों से टोल वसूला जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोग बेहतर सड़क का आनंद उठाने के साथ-साथ टैक्स देने से कतराते हैं, जो कई मायनों में गलत है। अपने इस लेख में हम ऐसे लोगों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो टोल का भुगतान किए बिना यात्रा कर सकते हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं। 

    बिना टोल यात्रा करते हैं ये लोग 

    NHAI के दिशानिर्देशों एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों जैसे आपातकालीन वाहनों को टोल का भुगतान करने से छूट दी गई है।

    इसके अलावा सेना, नौसेना या वायु सेना के तहत सेवा में रक्षा वाहन को भी छूट दी गई है और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों से लेकर विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को राज्य की यात्रा पर ले जाने वाले वीआईपी वाहनों को भी छूट दी गई है।

    कुछ राष्ट्रीय राजमार्ग प्लाजा पर दोपहिया वाहनों को छोड़कर, राज्य द्वारा संचालित सार्वजनिक परिवहन वाहन और दोपहिया वाहन भी टोल का भुगतान करने से मुक्त हैं।

    यह भी पढ़ें- Upcoming Bikes in India: December 2023 में लॉन्च होंगी ये 5 जबरदस्त बाइक्स, देखिए पूरी लिस्ट

    ऐसा भी बच जाता है टोल

    किसी भी परिस्थिति में पैसेंजर कारों को टोल टैक्स का भुगतान करने से छूट नहीं दी गई है। अपडेटेड एनएचएआई दिशानिर्देशों वाहनों को 100 मीटर से अधिक की कतार में लगने की अनुमति नहीं है और टोल प्लाजा को प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक का सेवा समय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

    यदि ये शर्तें पूरी नहीं हुई हैं और आपको इंतजार करना पड़ा है और कतार 100 मीटर से अधिक लंबी है, तो ऐसे में टोल कर्मचारियों को कारों को तब तक मुफ्त में जाने देना होगा जब तक कि कतार 100 मीटर के दायरे में न आ जाए।

    यह भी पढ़ें- Bike Modification कराना है तो हमेशा ध्यान रखें कुछ बातें, इस तरह करा सकते हैं ये 3 रोड लीगल मॉडिफिकेशन