Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2WD vs AWD vs 4WD: अब नहीं होगा 2व्हील ड्राइव और 4व्हील ड्राइव में कन्फ्यूजन, समझें इनके बीच अंतर

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sat, 13 Jan 2024 01:00 PM (IST)

    2WD vs AWD vs 4WD अक्सर आप सुनते होंगे कि ये गाड़ी 2व्हील ड्राइव है या 4व्हील ड्राइव है। लेकिन बहुत से लोगों को इन टर्म्स के बारे में जानकारी नहीं होती है और वह कन्फ्यूजन में रहते हैं। आज के इस लेख में हम इन्हीं के बारे में आपका कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    2व्हील ड्राइव और 4व्हील ड्राइव में कन्फ्यूजन करें दूर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नई गाड़ी खरीदते समय हमारे जेहन में कई चीजें चल रही हैं और कई सारे टर्म भी होते हैं जिनको लेकर हमें कन्फ्यूजन होता है। जैसे कई बार आप सुनते होंगे कि ये गाड़ी 2व्हील ड्राइव है या 4व्हील ड्राइव है। हालांकि भले ही ये वर्ड अक्सर सुनते को मिलते हैं। लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को इनके बारे में नहीं पता होता है। हम यहां आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2व्हील ड्राइव

    2व्हील ड्राइव में गाड़ी के इंजन से जो पावर सप्लाई होती है वह सिर्फ दो पहियों को जाती है। यानी जितनी भी शक्ति गाड़ी का इंजन जनरेट करता है और वह दो पहियों को जाती है, तो गाड़ी 2व्हील ड्राइव है।

    ये पावर अगले या पिछले पहियों में से कहीं भी जा सकती है। निर्भर करता है कि गाड़ी में आगे 2व्हील ड्राइव सिस्टम है या पीछे। सेडान गाड़ियों में अधिकतर 2व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलता है।

    4व्हील ड्राइव

    4व्हील ड्राइव जैसा नाम से ही स्पष्ट है कि ऐसी गाड़ियों में इंजन जो पावर उत्पन्न करता है वह वाहन के सभी पहियों तक पहुंचती है। इन्हें आमतौर पर 4x4 के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी गाड़ियां वे लोग लेना पसंद करते हैं जिन्हें ऑफरोडिंग करने का शौक होता है। आम गाड़ियों की अपेक्षा ये ज्यादा शक्तिशाली होती हैं।

    एसयूवी गाड़ियों में 4व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाता है। क्योंकि इन्हें उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बनाया जाता है और ऐसे में 2व्हील ड्राइव यहां ज्यादा कारगर साबित नहीं होगा।

    ये भी पढ़ें- 10 लाख से कम की कीमत में जल्द लॉन्च होंगी ये Compact SUVs, लिस्ट में Toyota और Mahindra शामिल

    ऑल व्हील ड्राइव

    बहुत से लोगों को लगता है कि ऑल व्हील ड्राइव और 4व्हील ड्राइव एक ही होता है। लेकिन असल में इनमें अंतर होता है। ऑल व्हील ड्राइव का मतलब है कि जो पावर जनरेट हो रही है वह एक साथ सभी पहियों को भेजी जा रही है। वहीं 4x4 में कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जो ऑल व्हील ड्राइव में नहीं मिलते हैं।

    कौन सी गाड़ी खरीदें?

    अब सवाल है कि कौन सी गाड़ी खरीदी जाए तो इसका जवाब सीधा सा है। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से गाड़ी का चयन करना चाहिए। अगर आप ऑफरोडिंग या ऊबड-खाबड़ रास्तों के लिए गाड़ी खरीद रहे हैं, तो 4x4 ही बेस्ट है। अगर आप शहर के मतलब से कार खरीदना चाहते हैं और बजट भी कम है तो 2 व्हील ड्राइव आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- गाड़ी के लिए क्यों जरूरी है Car Radiator फ्लश, जानिए कैसे करता है काम