Move to Jagran APP

गाड़ी के लिए क्यों जरूरी है Car Radiator फ्लश, जानिए कैसे करता है काम

सबसे पहले जानिए कि कार रेडिएटर फ्लश होता क्या है तो बता दें ये एक ऐसा कैमिकल का मिश्रण होता है जो रेडिएटर को साफ करने के काम आता है। जब हमारा इंजन चलता है तो उसमें फ्यूल जलता है और हीट उत्पन्न होती है। ऐसे में इसे ठंडा बनाए रखने के लिए रेडिएटर फ्लश काम में आता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghPublished: Sat, 13 Jan 2024 11:30 AM (IST)Updated: Sat, 13 Jan 2024 11:30 AM (IST)
Car Radiator को फ्लश करने के फायदे क्या हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब भी हम कहीं लंबी यात्रा करने की प्लानिंग करते हैं तो पहले सुनिश्चित करते हैं कि गाड़ी का परफॉर्मेंस सही हो और अन्य चीजें ढंग से काम कर रही हों। लंबी यात्रा पर जाने से पहले आपको अपनी गाड़ी को अच्छी तरह से सर्विस सेंटर जाकर चेक करवा लेना चाहिए।

loksabha election banner

आज हम यहां ऐसी ही एक जरूरी चीज के बारे में बताने वाले हैं जिसका कार मालिक को बेहद ख्याल रखना चाहिए। हम कार रेडिएटर के बारे में बात कर रहे हैं।

क्या है कार रेडिएटर फ्लश

सबसे पहले जानिए कि कार रेडिएटर फ्लश होता क्या है तो, बता दें ये एक ऐसा कैमिकल का मिश्रण होता है जो रेडिएटर को साफ करने के काम आता है। जब हमारा इंजन चलता है तो उसमें फ्यूल जलता है और हीट उत्पन्न होती है। ऐसे में इसे ठंडा बनाए रखने के लिए रेडिएटर फ्लश काम में आता है। इसे कूलेंट फ्लश के नाम से भी जानते हैं।

ये भी पढे़ं- 9.98 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च हुई 2024 MG Astor, जोड़े गए हैं कई नए फीचर्स

क्या हैं इसके फायदे

कार रेडिएटर हमारी कार के परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए काम में आता है। यह स्टेलिंग और जंग को हटाने के साथ ही कूलेंट के अंदर जमी हुई गंदगी को साफ करता है और इससे हीटिंग की प्रोब्लम काफी हद तक कम हो जाती है।

ऐसे में जब भी आप गाड़ी की सर्विस करवाएं तो इसे फ्लश जरूर करवाएं। अगर आप नियमित तौर पर कार रेडिएटर फ्लश की सफाई नहीं करवाते हैं तो इसके कारण वाटर पंप में भी दिक्कतें आने लगती है।

  • इसे साफ करने से गाड़ी का परफॉर्मेंस बना रहता है।
  • गाड़ी का इंजन कम हीट होता है। 
  • खराबी की संभावना कम हो जाती हैं। 

ये भी पढ़ें- 10 लाख से कम की कीमत में जल्द लॉन्च होंगी ये Compact SUVs, लिस्ट में Toyota और Mahindra शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.