Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करना है बाइक से लंबा सफर, इन चार बातों का रखें ध्‍यान, कभी नहीं होगी परेशानी

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    Long Distance Bike Travel Tips भारत में लगातार बेहतर होती सड़कों के कारण कई लोग कार से सफर करते हैं लेकिन कुछ खास लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए बाइक को चुनते हैं। अगर आप भी उन खास लोगों में शामिल हैं और बाइक पर लंबे सफर की तैयारी कर रहे हैं तो किन बातों का ध्‍यान रखते हुए बिना सफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    बाइक से लंबी दूरी के सफर के लिए किन बातों का रखें ध्‍यान, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में सड़कों और हाइवे की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। जिसके कारण अब लोग बस, ट्रेन के साथ ही अपने वाहन से भी लंबा सफर करना पसंद करते हैं। ऐसे ही कुछ खास लोग बाइक पर घूमने के लिए लंबे सफर पर निकल जाते हैं। अगर आप भी लंबे सफर पर बाइक से जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो किन चार बातों का ध्‍यान रखना काफी (Long Distance Bike Travel Tips) जरूरी हो जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक को करें तैयार

    अगर आप अपनी बाइक से लंबी दूरी के सफर को करने की तैयारी कर रहे हैं तो सबसे पहले बाइक का ध्‍यान रखना चाहिए। अगर बाइक में बीच सफर कोई परेशानी आ जाए तो फिर मंजिल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए बाइक से सफर को शुरू करने से पहले अच्‍छे सर्विस सेंटर पर जाकर बाइक को चेक करवाना चाहिए और सर्विस करवानी चाहिए। बाइक के ब्रेक, लाइट्स, इंजन ऑयल, ऑयल फिल्‍टर, इंडीकेटर आदि को चेक करवाना चाहिए और जरुरत हो तो बदल देना चाहिए।

    ऐसे रखें सामान

    बाइक पर जब भी लंबे सफर के लिए निकलना हो, तो साथ में काफी ज्‍यादा सामान भी जाने के लिए तैयार हो जाता है। ऐसे में समस्‍या यह आती है कि सामान को अच्‍छी तरह से कैसे बाइक पर रखा जाए। इसके लिए अच्‍छी क्‍वालिटी की रस्सियां ले सकते हैं। या फिर बाजार में कई ऐसे विकल्‍प भी आसानी से उपलब्‍ध हैं, जिनको बाइक पर लगाकर सामाया जा सकता है और उनमें सामान रखा जा सकता है।

    खुद को करें तैयार

    बाइक पर सामान रखने के साथ ही खुद को भी लंबे सफर के लिए तैयार करना काफी जरूरी हो जाता है। इसलिए अपने लिए बेहतर क्‍वालिटी की राइडिंग जैकेट और पेंट को खरीदा जा सकता है। कई कंपनियों की ओर से ऐसी जैकेट और पेंट भी तैयार की जाती हैं, जो बारिश में गीली नहीं होती और कई घंटों तक उनको पहनने में परेशानी भी नहीं होती। इसके अलावा अच्‍छी क्‍वालिटी के हैलमैट और ग्‍लव्‍स का भी उपयोग करने से आपको लंबे सफर में सुरक्षा भी मिलती है। 

    इन छोटी बातों का भी रखें ध्‍यान

    जब भी बाइक से लंबे सफर पर निकलें। तो हमेशा अपने साथ कुछ ऐसे सामान को भी रखना चाहिए। जो खराब स्थिति में बाइक के साथ ही आपका ध्‍यान भी रखें। बाइक के लिए पंचर रिपेयर किट, अतिरिक्‍त लाइट और पेट्रोल के लिए जैरी कैन को रखना चाहिए। वहीं अपने लिए भी कुछ खाने का सामान रखा जा सकता है।