Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में ड्राइविंग पर निकलने से पहले जरूर चेक करें कार की हेडलाइट्स, अपनाएं इन टिप्स को और बढ़ाएं इसकी रोशनी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    Car Headlight Tips आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखकर आप कार के हेडलाइट्स को ठीक रख सकते हैं। आपको बता दे समय के साथ-साथ हेडलाइट्स में गंदगी और मालवा जमा होने लगता है जिसके कारण रोशनी कम हो जाती है। किसी भी खराबी के लिए समय-समय पर बैटरी वायरिंग अल्टरनेटर जैसी विद्युत प्रणालियों का निरीक्षण करें।

    Hero Image
    रात में ड्राइविंग पर निकलने से पहले जरूर चेक करें कार की हेडलाइट्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रात के समय में कर चलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इसके कारण आपको बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यू कहे तो नजर हटती दुर्घटना घटी वाला सीन हो जाता है। अगर आपके कार की हेडलाइट चमकदार रोशनी नहीं देती है तो इसके कारण दिक्कत और बढ़ जाती है रात में ड्राइव करते समय। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखकर आप कार के हेडलाइट्स को ठीक रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेडलाइट्स साफ रखें

    आपको बता दे समय के साथ-साथ हेडलाइट्स में गंदगी और मालवा जमा होने लगता है जिसके कारण रोशनी कम हो जाती है और वह अपना काम बेहतर ढंग से नहीं कर पाती। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ सिंपल से हल्का डिटर्जेंट और पानी से हेडलाइट्स को साफ करना है।  

    पुरानी हेडलाइट्स बदलें

    अगर आपको लग रहा है कि आपकी हेडलाइट अच्छी तरीके से कम नहीं कर रही है, तो तुरंत ही मैकेनिक के पास जाकर अच्छी क्वालिटी वाली हेडलाइट्स को लगवा लें और पुराने वाले को हटवा दें।

    हेडलाइट्स को LED या HID में अपग्रेड करें

    LED और HID हेडलाइट्स अपने चमक और लंबी उम्र के लिए ही जानी जाती हैं। एलईडी और एचआईडी हेडलाइट्स पारंपरिक हैलोजन हेडलाइट्स की तुलना में अधिक चमकदार और सफेद रोशनी प्रदान करती हैं।

    कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम सही रखें

    हमेशा से कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम सही रखें क्योंकि इनमें खराबी होने के कारण आपके कार में कई परेशानी आ सकती है और आपको बीच रास्ते में ही कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, किसी भी खराबी के लिए समय-समय पर बैटरी, वायरिंग, अल्टरनेटर जैसी विद्युत प्रणालियों का निरीक्षण करें। अगर आपको कहीं खराबी लग रही है तो तुरंत उसे मैकेनिक के पास ले जाकर ठीक करवा ले।