Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mileage Tips: अगर आपको भी कार से चाहिए ज्यादा एवरेज, तो इन गलतियों से बचें, जानें क्या है इनका नुकसान

    Mileage Tips अगर आप भी कार चलाते हैं तो सबसे ज्‍यादा इस बात से परेशान रहते होंगे कि आपकी कार का एवरेज काफी कम हो रहा है। भारत सहित दुनियाभर में कई लोग कार की इस समस्‍या से परेशान रहते हैं। किन छोटी गलतियों को करने से बचा जाए तो आप भी अपनी कार से कैसे बेहतर एवरेज पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    किस तरह से कार चलाते हुए ज्‍यादा एवरेज ली जा सकती है। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत ही नहीं दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में लोग कार का उपयोग रोज करते हैं। कुछ लोग कार का उपयोग ऑफिस जाने के लिए करते हैं, तो कुछ लोग कार से लंबी दूरी की यात्रा भी करते हैं। कार चलाते समय छोटी गलतियों के कारण एवरेज काफी ज्‍यादा कम हो जाती है, जिससे कई लोग परेशान हो जाते हैं। कार की एवरेज बढ़ाने के लिए कई ऐसे समाधान हैं, जिनको ध्‍यान में रखकर कार चलाने से बेहतर एवरेज (Mileage Tips) मिलती है। किस तरह से कार से आसानी से ज्‍यादा एवरेज ली जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टार्ट करने के बाद करें इंतजार

    अगर आपको अपनी कार से बिना कोई अतिरिक्‍त खर्च किए ही ज्‍यादा एवरेज चाहिए तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी होता है। जब कार को पहली बार लंबे समय के बाद स्‍टार्ट किया जाता है, तो कभी भी कार को तुरंत नहीं चलाना चाहिए। ऐसा इसलिए नहीं करना चाहिए क्‍योंकि लंबे समय से बंद कार के इंजन का तापमान कम होता है और इंजन पूरी तरह से ठंडा होता है। ऐसे में अगर कार को स्‍टार्ट करने के तुरंत बाद चलाया जाएगा तो इंजन और इंजन ऑयल का तापमान कम होने के कारण एवरेज में कमी आ जाएगी। इसलिए कोशिश करें कि कुछ देर के लिए कार को स्‍टार्ट रहने दें और बाद में कार को चलाएं।

    स्‍पीड का रखें ध्‍यान

    कार चलाते हुए वैसे तो स्‍पीड लिमिट का ध्‍यान रखना हमेशा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ऐसा करने से कार का एवरेज भी बेहतर किया जा सकता है। सामान्‍य स्‍पीड में कार चलाने के मुकाबले अगर कार को ज्‍यादा तेज स्‍पीड में चलाया जाता है, तो इससे एवरेज में कमी आती है।

    सही गियर में चलाएं कार

    जब भी कार को चलाना शुरू करें तो हमेशा सही गियर में ही कार को चलाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी कार की उम्र तो बढ़ती ही है साथ ही वह ज्‍यादा एवरेज भी देती है। अगर गलत गियर में कार चलाई जाती है तो वह अचानक बंद भी हो सकती है और लंबे समय तक ऐसा करना इंजन को बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता है।

    एयर फिल्‍टर साफ रखें

    कार को लंबे समय तक अगर चलाना चाहते हैं, तो कई चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए। बेहतर एवरेज के लिए कार के एयर फिल्‍टर को साफ रखना चाहिए। एयर फिल्‍टर को साफ रखने के कारण इंजन तक उचित मात्रा में हवा पहुंचती है। जिससे इंजन को सामान्‍य क्षमता के साथ काम करना पड़ता है और इससे एवरेज बेहतर हो जाती है।

    समय पर सर्विस

    कार से बेहतर एवरेज लेने के लिए कार का ध्‍यान रखने की भी जरूरत होती है। इसलिए हमेशा कार की सर्विस को समय पर करवाना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि कार की सर्विस कंपनी के सर्विस सेंटर पर करवाएं। ऐसा करना संभव न हो तो किसी अच्‍छे गैराज में कार की सर्विस समय पर करवानी चाहिए। समय पर सर्विस के कारण कार में आने वाली परेशानी की जानकारी पहले ही मिल जाती है और समय रहते हुए उसे ठीक करवाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- गाड़ी के इंजन की उम्र बढ़ानी है तो इन चार तरीकों से करें देखभाल, जानें वो बातें जो आपको हमेशा याद रखनी चाहिए