गाड़ी के इंजन की उम्र बढ़ानी है तो इन चार तरीकों से करें देखभाल, जानें वो बातें जो आपको हमेशा याद रखनी चाहिए
Car Engine भारत में बड़ी संख्या में लोग कारों का उपयोग करते हैं। लेकिन कई लोग लापरवाही बरतते हैं जिससे बाद में कार के इंजन को बड़ा नुकसान पहुंचता है। अगर आप भी अपनी कार के इंजन की उम्र को सालों तक बढ़ाना चाहते हैं तो किन बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में लाखों लोग रोज कार का उपयोग करते हैं। वहीं कई ऐसे लोग भी होते हैं जो कार के साथ लंबे समय तक लापरवाही बरतते हैं। ऐसा करने के कारण कार में कई तरह की परेशानी आने लगती हैं और फिर इंजन को बड़ा नुकसान भी पहुंचता है। किन कारणों को ध्यान में रखकर कार की देखभाल की जाए तो फिर इंजन की उम्र को सालों तक बढ़ाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
एयर फिल्टर साफ रखें
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी कार लंबे समय तक चलती रहे, तो कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। ज्यादा माइलेज के लिए कार के एयर फिल्टर को साफ रखना चाहिए। एयर फिल्टर साफ रहता है तो इंजन तक उचित मात्रा में हवा पहुंचती है। जिससे इंजन को सामान्य क्षमता के साथ काम करना पड़ता है और इससे एवरेज बेहतर हो जाती है।
कूलेंट को बदलें
जब भी कार को चलाया जाता है तो इंजन का तापमान काफी बढ़ जाता है। जिसे सामान्य बनाए रखने के लिए कूलेंट का उपयोग किया जाता है। अगर कूलेंट खराब हो जाए तो फिर इंजन ओवरहीट होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कार चलाने से पहले कूलेंट को चेक करें। जरूरी हो तो टॉप-अप करें या फिर इसे बदल दें।
इंजन ऑयल चेक है जरूरी
कार को चलाने से पहले इंजन ऑयल को भी चेक करना जरूरी होता है। अगर यह किसी कारण से कम हो जाए तो फिर इंजन ऑयल को टॉप अप करवाना चाहिए। अगर जरूरत हो तो सर्विस के दौरान इसे बदला भी जा सकता है। कई बार कार के कम उपयोग और लंबे समय तक ऑयल न बदलने के कारण यह खराब हो जाता है। ऐसे में अगर कार को चलाया जाए तो फिर इससे इंजन को नुकसान भी हो सकता है।
ऑयल फिल्टर बदलें
कार के इंजन को सालों तक सही रखने के लिए हमेशा इंजन ऑयल बदलवाते हुए ऑयल फिल्टर को भी बदल देना चाहिए। ऐसा करने से इंजन की उम्र को आसानी से बढ़ाया जा सकता है और लंबे समय तक कार को बिना परेशानी चलाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।