रात के समय सुनसान सड़क पर पंचर हो गया टायर? इन टिप्स का पालन करके आसानी से बदलें स्टेपनी
आजकल के एडवांस गाड़ियों में गाड़ी की स्टेपनी नीचे की ओर दिया जाता है जिसको आप गाड़ी में मौजूद टूल्स के सहारे खोल सकते हैं। अगर गाड़ी की स्टेपनी बाहर रखी है तब आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रात के समय सफर करना अधिक कठिन होता है, क्योंकि दिन के समय अगर आपकी गाड़ी बीच रास्ते में धोखा देती है तो, मदद के लिए लोग मिल जाते हैं, लेकिन वही रात के समय अगर गाड़ी में कोई खराबी आती है तो परेशान होना पड़ता है। ऐसे में वाहन चालक को कुछ जरूरी बातों का ज्ञान होना चाहिए, जिसमें टायर पंचर होने के बाद कैसे फिक्स करना है शामिल है।
पंचर होते ही करें ये काम?
मान लीजिए आप लंबे सफर कर निकल रहे हैं और बीच रास्ते में आपकी गाड़ी करना है पंचर हो जाता है या फिर से हवा निकलने लगता है तो ऐसी स्थिति में क्या करें। ऐसे कंडीशन में आपको सबसे पहले गाड़ी को साइड में खड़े करने की जरूरत है। उसके बाद अगर रात का समय है तो हजार्ड लाइट जलाना न भूलें इससे पीछे से आ रही गाड़ियों को आपकी मौजूदगी के बारे में पता रहेगा।
स्टेपनी को निकालें बाहर
गाड़ी को साइड में गाड़ी की स्टेपनी को बाहर निकालें। आजकल के एडवांस गाड़ियों में गाड़ी की स्टेपनी नीचे की ओर दिया जाता है, जिसको आप गाड़ी में मौजूद टूल्स के सहारे खोल सकते हैं। अगर गाड़ी की स्टेपनी बाहर रखी है तब आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है।
जैक लगाएं
कार के बैलेंस को बनाने के लिए जैक का इस्तेमाल करें। टायर को बदलने के लिए टायर को लिफ्ट करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। इसलिए ये पता होना चाहिए की जैक लगाना कहां पर है। जब आप जैक को उठाते हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें की कार और जैक दोनों स्टेबल कंडीशन मे रहें।
अब स्टेपनी चेंज करने की बारी
नट हटाने के बाद फ्लैट टायर को कार से हटा दें। टायर को फिट करें और नटों को हाथ से लगाएं नट टाइट होने के बाद जैक को नीचे करें और कार के पहिये को जमीनी सतह पर आने दें। हाथों से नट लगाने के बाद इसे रिंच से अच्छे से टाइट करें, जिससे की पहिया बाहर न निकले। अब आप स्पेनी के सहारे आगे का सफर पूरा कर सकते हैं। अगर कही पेट्रोल पंप मिलता है तो वहां हवा चेक जरूर करवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।