तेज आंधी-तूफान के दौरान चला रहे हैं कार? खतरे से बचने के लिए काम आएंगी ये टिप्स
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आंधी तूफान के चलते अगर कोई हादसा हो जाता है और गाड़ी में आग लग गई तो हवा के चलते आग और भी भयावक हो सकती है। ऐसी स्थिति में गाड़ी के इंजन को बंद कर देना ही उचित होगा। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आंधी तूफान के समय गाड़ी चलाना खतरे से खाली नहीं है। बहुत से लोग आंधी तूफान में भी तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी चलाते हैं। जिसके चलते उन्हें आगे चलकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपको इस खबर के माध्यम से बताए जा रहे हैं कि अगर रास्ते में गाड़ी चलाते समय आंधी तूफान आ जाए तो किस तरीके से ड्राइव करना चाहिए।
हजार्ड लाइट करें ऑन
सबसे पहले आप इस तरह की इमरजेंसी में गाड़ी को साइड में पार्क कर लें और हजार्ड लाइट को ऑन कर दें। हजार्ड लाइट आसपास जा रही गाड़ियों को आपकी मौजूदगी का संकेत देती है। इससे संभावित हादसों से भी बचा जा सकता है।
इंजन बंद करें
गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आंधी तूफान के चलते अगर कोई हादसा हो जाता है और गाड़ी में आग लग गई तो, हवा के चलते आग और भी भयावक हो सकती है। ऐसी स्थिति में गाड़ी के इंजन को बंद कर देना ही उचित होगा।
पेड़ के नीचे न करें पार्क
बहुत से लोग पेड़ के नीचे अपनी गाड़ी को पार्क करते हैं। आंधी तूफान के समय पेड़ के नीचे गाड़ी पार्क करना सबसे खतरनाक हो सकता है, क्योंकि जब भी आंधी तूफान आता है तो उस समय सबसे अधिक पेड़ गिरने की खबर आती है, ऐसे में अगर आपकी गाड़ी पेड़ के नीचे खड़ी हुई तो उस पर पेड़ गिर सकता है और भारी नुकसान हो सकता है।
गाड़ी के सभी विंडोज को करें बंद
गाड़ी के सभी विंडोज को बंद कर देना चाहिए, ताकि बाहर से धूल भरी आंधी गाड़ी के अंदर प्रवेश न करें। इससे गाड़ी का केबिन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।