Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार और बाइक के Pollution Certificate को ऑनलाइन करें डाउनलोड, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 09:30 AM (IST)

    Pollution Certificate किसी भी वाहन मालिक के लिए बहुत जरूरी होता है। यह सर्टिफिकेट पुष्टि करता है कि आपके पास जो वाहन है वह सरकार द्वारा तय किए गए एमिशन लेवल के अनुसार है। बता दें ये वैलिड डॉक्यूमेंट सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989 के तहत अनिवार्य किया गया था। यहां इसे ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले हैं।

    Hero Image
    Pollution Certificate ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी वाहन मालिक के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) साथ रखना बहुत जरूरी होता है। अगर किसी के पास ये सर्टिफिकेट नहीं होता है तो उसको भारी-भरकम चालान भरना पड़ता है। ऐसे में हम यहां पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉल्यूशन सर्टिफिकेट क्या है?

    यह सर्टिफिकेट पुष्टि करता है कि आपके पास जो वाहन है वह सरकार द्वारा तय किए गए एमिशन लेवल के अनुसार है। बता दें ये वैलिड डॉक्यूमेंट सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स, 1989 के तहत अनिवार्य किया गया था। इसमें अधिक पॉल्यूशन करने वाले वाहनों पर सख्ती बरती जाती है। नीचे पीयूसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है।

    PUC सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका

    स्टेप 1- सबसे पहले (https://puc.parivahan.gov.in/puc/) पर जाना होगा।

    स्टेप 2- यहां पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर,चैसिस नंबर (आखिरी पांच करेक्टर) और वेरिफिकेशन कोड फिल करें।

    स्टेप 4- इसके बाद पीयूसी डिटेल पर क्लिक करना है।

    स्टेप 5- यहां प्रिंट और डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा।

    ये भी पढ़ें- Royal Enfield ने फरवरी 2024 में दर्ज की 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Classic 350 और Bullet 350 का बेहतर परफॉरमेंस

    यह है ऑफलाइन तरीका

    स्टेप 1- अपने टूव्हीलर या फोरव्हीलर को लेकर अपने पास के इमिशन टेस्टिंग सेंटर जाएं।

    स्टेप 2- यहां टेस्टिंग सेंटर ऑपरेटर आपके वाहन को चेक करेगा।

    स्टेप 3- अगर सब सही रहता है तो PUC सर्टिफिकेट यहां मिल जाएगा।

    स्टेप 4- यहां इसके लिए एप्लिकेबल फीस ली जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Mercedes City: क्रोएशिया के इस शहर में हर तीसरा इंसान है मर्सिडीज का मालिक, पढ़िए दिलचस्प कहानी