Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes City: क्रोएशिया के इस शहर में हर तीसरा इंसान है मर्सिडीज का मालिक, पढ़िए दिलचस्प कहानी

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 09:00 PM (IST)

    क्रोएशिया में एक ऐसा भी शहर है जहां 3 में लगभग 2 लोगों के पास मर्सडीज की कार है। 25 हजार की आबादी वाले इस शहर में 8 हजार लोग मर्सिडीज कार के मालिक हैं। यही कारण है कि इमोट्स्की को Mercedes City के नाम से जाना जाता है। क्रोएशिया के इमोट्स्की का Mercedes City नाम पड़ने की काफी दिलचस्प कहानी है।

    Hero Image
    क्रोएशिया के इस शहर में हर तीसरा इंसान है मर्सिडीज का मालिक

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में Mercedes का अलग क्रेज है। कई लोगों का सपना है कि वे एक बार इस जर्मन कंपनी की कार खरीदें। मर्सडीज के पास करोड़ो की कीमत वाली लग्जरी कारें हैं, जिन्हे भारत में भी सेल किया जाता है। अपने इस लेख में हम आपके लिए इससे जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा लेकर आए हैं, जो भारत का नहीं लेकिन काफी दिलचस्प है।    

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, क्रोएशिया में एक ऐसा शहर है जहां 3 में लगभग 2 लोगों के पास मर्सडीज कार है। 25 हजार की आबादी वाले इस शहर में 8 हजार लोग मर्सिडीज के मालिक हैं। यही कारण है कि इमोट्स्की को Mercedes City के नाम से जाना जाता है। आइए, इस शहर के बारे में जान लेते हैं। 

    यह भी पढ़ें: हाथों-हाथ बिक रही है Hyundai की ये फैमिली कार, फरवरी 2024 में 50 हजार के पार कंपनी का सेल्स रिकॉर्ड

    Mercedes City की दिलचस्प कहानी 

    क्रोएशिया के इमोट्स्की का Mercedes City नाम पड़ने की काफी दिलचस्प कहानी है। दरअसल 1970 में इस शहर से भारी संख्या में लोगों ने पलायन किया और ये रोजगार की तलाश में जर्मनी और यूरोप गए। वहां जाकर इन लोगों ने प्रवासी मजदूरों की तरह जमकर काम किया और जब वापस लौटे, तो सभी मर्सडीज कार लेकर आए। इसी वजह से शहर में 25 हजार की आबादी के बीच लगभग 8 हजार लोगों के पास मर्सडीज कार है।

    मजदूरों की याद में बनाई गई पत्थर की कार 

    हाल ही में क्रोएशियाई मूर्तिकार रोको ड्रजिस्लाव रेबिक ने पत्थर की मदद से मर्सिडीज बेंज मिनिका कार बनाई है। उन्होंने पत्थर की ये मर्सिडीज उन हजारों प्रवासी श्रमिकों के सम्मान में बनाई है, जिन्हें आर्थिक मजबूरियों के चलते देश छोड़कर बाहर जाना पड़ा और पैसा कमाकर शहर को विकास की ओर प्रशस्त किया। 

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने फरवरी 2024 में दर्ज की 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Classic 350 और Bullet 350 का बेहतर परफॉरमेंस