Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield ने फरवरी 2024 में दर्ज की 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी, Classic 350 और Bullet 350 का बेहतर परफॉरमेंस

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 07:00 PM (IST)

    Royal Enfield ने फरवरी 2024 में हुई सेल के आंकड़े पेश किए हैं। चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन निर्माता ने 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। फरवरी 2024 में घरेलू बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और महीने की बिक्री 64436 इकाइयों से बढ़कर 67922 इकाई हो गई। सालाना बढ़ोतरी की बात करें तो घरेलू बिक्री के आंकड़े 14 प्रतिशत बढ़कर 768751 यूनिट हो गए हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield ने फरवरी 2024 में दर्ज की 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने फरवरी 2024 में हुई सेल के आंकड़े पेश किए हैं। चेन्नई स्थित दोपहिया वाहन निर्माता ने 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। फरवरी 2024 की बिक्री 2023 में 71,544 यूनिट से बढ़कर 75,935 यूनिट हो गई, जो 6 प्रतिशत अधिक है। वहीं, सालाना स्तर पर कंपनी ने 2023-2024 में 8,37,181 यूनिट सेल कीं, जो 2022-23 में बेची गई 7,62,660 यूनिट से 10 प्रतिशत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RE की बिक्री में बढ़ोतरी 

    फरवरी 2024 में, घरेलू बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और महीने की बिक्री 64,436 इकाइयों से बढ़कर 67,922 इकाई हो गई। हैरानी की बात यह है कि निर्यात का आंकड़ा 13 फीसदी बढ़ गया है। ब्रांड ने फरवरी 2023 में 7,108 यूनिट और फरवरी 2024 में 8,013 यूनिट एक्सपोर्ट की हैं।

    यह भी पढ़ें- Tata Motors ने फरवरी 2024 में दर्ज की 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इन कारों की रही मांग

    सालाना बढ़ोतरी की बात करें, तो घरेलू बिक्री के आंकड़े 2022'23 में 6,74,956 यूनिट से 14 प्रतिशत बढ़कर 2023'24 में 7,68,751 हो गई है। हालांकि, निर्यात 87704 यूनिट से गिरकर 68430 यूनिट पर आ गया, जो 22 फीसदी की गिरावट है।

    कंपनी ने क्या कहा? 

    रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं और उन्हें भारतीय बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फरवरी 2024 के महीने के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए, रॉयल एनफील्ड के सीईओ, बी गोविंदराजन ने कहा-

    पिछले कुछ महीनों में, जबकि हमारी नई मोटरसाइकिल लॉन्च ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, हमारी मौजूदा मोटरसाइकिलों ने भी बुकिंग और रिटेल सेल में हमारी मजबूत विकास गति में योगदान दिया है। पिछले महीने भी, हमारी बुकिंग और खुदरा बिक्री स्वस्थ स्तर पर बढ़ती रही। फरवरी में हमने अपने बेहतरीन क्रूजर, सुपर मीटियर 650 के लॉन्च के एक वर्ष का जश्न भी मनाया।

    यह भी पढ़ें- फरवरी 2024 में 2 लाख यूनिट सेल से थोड़ा चूक गई Maruti Suzuki, इन गाड़ियों की बिक्री ने दिया धोखा