Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी का चालान चेक करना बेहद आसान, बस ऑनलाइन माध्यम से करना होगा ये काम

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 01:48 PM (IST)

    Traffic Challan यह जांचने के लिए कि क्या आपके वाहन पर कोई चालान पेंडिंग तो नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in पर लॉग इन करना होगा और चालान विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा। वाहन का पंजीकरण नंबर चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसे डिटेल भी उस समय अपने पास रखें क्योंकि डिटेल भरते समय इसकी जरूरत पड़ेगी।

    Hero Image
    इन स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे ट्रैफिक चालान भरें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आजकल ट्रैफिक सिग्नल पर लगे हाइटेक कैमरे से अधिक चालान कटता है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त या फिर रिस्तेदार को गाड़ी दे देते हैं और वो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करके गाड़ी को वापस दे देते हैं, जिसके बारे में वाहन मालिक को जानकारी नहीं रहती है। ऐसे में समय दर समय ऑनलाइन माध्यम से पेंडिंग चालान चेक करते रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जांचने के लिए कि क्या आपके वाहन पर कोई चालान पेंडिंग तो नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in पर लॉग इन करना होगा और 'चालान विवरण प्राप्त करें' पर क्लिक करना होगा। वाहन का पंजीकरण नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसे डिटेल भी उस समय अपने पास रखें, क्योंकि डिटेल भरते समय इसकी जरूरत पड़ेगी।

    इसके बाद आपको आपकी डिटेल पूछी जाएगी, जिसमें गाड़ी का आरसी नंबर, गाड़ी नंबर आदि शामिल है। सभी विवरण को तसल्ली पूर्वक भरें। उसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन कोड आएगा उसको भरने के बाद आपके मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप, जिसमें भी आपने ने लॉग इन किया है। उसमें सारी डिटेल आ जाएगी। अब वहां आप चेक कर सकते है कि आपके गाड़ी पर कोई चालान तो नहीं है। अगर कोई चालान रहता है कि आपको वहां पता चल जाएगा कि कितने का चालान कटा है और कौन से ट्रैफिक नियम तोड़ने पर और किस जगह पर काटा गया है।

    अगर पेंडिंग चालान का तो उसका अमाउंट शो करने लगेगा और नीचे 'पे' का ऑप्शन आएगा, जहां क्लिक करके आप उसका भुगतान कर सकते हैं। भुगतान आप ऑनलाइन UPI या फिर सीधे अपने बैक के मोबाइक एप्लिकेशन से भी कर सकते हैं। अगर जीरो चालान है तो आप एक राहत की सांस ले सकते हैं।