Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hero Splendor Plus Vs Honda Shine: 100 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में 100 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें से Hero Splender Plus और Honda Shine जैसी बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हीरो और होंडा की इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hero Splendor Plus और Honda Shine 100 में से कौन सी बाइक है बेहतर, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 100 सीसी सेगमेंट के सेगमेंट में कुछ बेहतरीन बजट बाइक्‍स (budget Bikes) को ऑफर किया जाता है। इनमें हीरो से लेकर टीवीएस तक की बाइक्‍स शामिल हैं। लेकिन सस्‍ती बाइक्‍स की लिस्‍ट में शामिल हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस और होंडा शाइन को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है इंजन

    हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस में कंपनी 97.2 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देती है। जिससे बाइक को 5.9 किलोवाट की पावर और 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ ड्रम ब्रेक, इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्‍टम दिया जाता है। जबकि होंडा शाइन में कंपनी 98.98 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन देती है। जिससे 5.43 किलोवाट की पावर और 8.05 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    यह भी पढ़ें- ABS And Non ABS Bike: एबीएस और नॉन एबीएस बाइक में क्‍या होता है अंतर, किससे मिलती है सुरक्षा, जानें सबकुछ

    कैसे हैं फीचर्स

    हीरो की ओर से स्‍प्‍लेंडर प्‍लस में आई3एस तकनीक, 5स्‍टेप एडजस्‍टेबल सस्‍पेंशन, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर, एक्‍स सेंस तकनीक, ट्यूबलैस टायर और पांच साल की वारंटी दी जाती है। होंडा शाइन में कंपनी ईएसपी तकनीक, पीजीएम एफआई तकनीक, इक्विलाइजर के साथ कॉम्‍बी ब्रेक, अलॉय व्‍हील्‍स, साइड स्‍टैंड इंजन कट-ऑफ, मजबूत ग्रैब रेल, सेल्‍फ और किक स्‍टार्ट जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    कितनी है कीमत

    हीरो स्‍प्‍लेंडर प्‍लस की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 75141 रुपये से हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट को 77986 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं होंडा की शाइन 100 को 64900 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- कार और बाइक के Pollution Certificate को ऑनलाइन करें डाउनलोड, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस