Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदने जा रहे हैं अपने लिए पहली कार तो कीमत और माइलेज का जरूर रखें ध्यान, आपके लिए कौन-सी गाड़ी रहेगी फिट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 17 May 2023 01:32 PM (IST)

    cheapest car list अगर आप अपने लिए एक नई कार लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए छोटी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसकी कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होती ...और पढ़ें

    Hero Image
    पहली कार खरीदने जा रहे हैं तो यहां देखें फैमली कारों की लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हर कोई चाहता है कि वो एक कार के मालिक बने, अगर आप भी एक नए कार के मालिक बनना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए छोटी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जो लुक, डिजाइन, फीचर्स से लेकर बजट तक में दमदार है। आमतौर पर भारत में हैचबैक कारों को अधिक पसंद किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Grand i10 Nios

    भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.73 लाख रुपये है। इस कार का लुक काफी स्पोर्टी है।इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन है। जो  83hp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड एंकर्स, हिल होल्ड असिस्ट, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ESC जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Suzuki Swift

    इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये है। इस कार के परफॉर्मेंस के कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है। ये कार कुल 4 वेरिएंट्स में आती है।इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हैडलाइट्स दिया गया है। सेफ्टी के तौर पर इसमें  डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है।

    Tata Tiago

    अगर आप एक मजबूत और दमदार हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो इस कार की कीमत 5.60 लाख रुपये है। इसमें कुल 5 कलर ऑप्शन मिलता है। जिसमें मिडनाइट प्लम, डेटोना ग्रे, ओपल व्हाइट, एरिजोना ब्लू और फ्लेम रेड शामिल है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। फीचर्स के तौर पर इस कार में सात-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे आप एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट मिलता है। आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलता है।

    Tata Punch

    इस लिस्ट में मिनी एसयूवी मॉडल में से एक है। ये कार कुल चार वेरिएंट्स प्योर, एडवेंचर, अकम्पलिस्ड और क्रिएटिव में आती है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये हैं। सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल मिलता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स मिलता है।