Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा बंपर ऑफर, चेक करें क्या है डील

    Maruti Suzuki Swift भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। अगर आप अपने लिए एक नई Maruti Suzuki Swift खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कंपनी बंपर ऑफर दे रही है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 15 Apr 2023 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा है बंपर ऑफर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक मारुति सुजुकी है। अगर आप मारुति की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, मारुति सुजुकी इस महीने स्विफ्ट हैचबैक पर 65,000 रुपये तक की छूट और लाभ दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट LXi और AMT वेरिएंट

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट LXi और AMT वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक के फायदे और डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट 10 हजार रुपये की नकद छूट के साथ आ रही है। ये वेरिएंट कॉर्पोरेट छूट या एक्सचेंज ऑफर के साथ नहीं आ रही है।

    स्विफ्ट हैचबैक कॉर्पोरेट छूट

    आपको बता दें, स्विफ्ट हैचबैक के अन्य वेरिएंट 30,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ आती है। इसमें आपको कुल 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

    बेहतर है मारुति का प्रदर्शन

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक में से एक है इंडो -जापानी वाहन निर्माता कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा, स्विफ्ट हैचबैक अपनी तीसरी जनरेशन में है, और मारुति सुजुकी  2024 में नेक्स्ट जनरेशन की स्विफ्ट लॉन्च कर सकती है।

    Maruti Suzuki Fronx SUV

    आने वाली 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी से 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है। आने वाली Maruti Suzuki Fronx SUV में यह इंजन 98.6bhp की पावर और 147.6Nm का टार्क जनरेट करती है। फ्रोंक्स एसयूवी में इस पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकती है।