Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी का Engine Oil भी होता है एक्सपायर, समय पर सचेत नहीं हुए तो लग जाएगा हजारों का चूना

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 01 May 2023 08:16 PM (IST)

    Engine Oil के बारे में जानना बहुत जरूरी है। लोग इस बात से अनजान हैं कि Engine Oil की भी एक तय उम्र सीमा होती है। इंजन ऑयल भी एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। अमूमन इसकी उम्र 2 से 5 साल के बीच होती है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    engine oil expiry date when and how to change it

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। अगर आप बाइक, कार या फिर कोई भी मोटर वाहन चलाते हैं तो आपको Engine Oil के बारे में जानना बहुत जरूरी है। ये किसी भी वाहन के लिए बहुत ही जरूरी चीज है। आम भाषा में समझें तो इसका काम इंजन के अंदर वाले पार्ट को चिकना रखने और उन्हे आपस में रगड़ने से बचाए रखना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी वजह से इंजन जल्दी गर्म नहीं होता है और ये क्षरण को भी रोकता है। क्या आपने कभी सोचा है कि अन्य उत्पादों की तरह इंजन ऑयल भी एक्सपायर होता है या फिर नहीं। आज के इस लेख में हम यही जानने वाले हैं।

    क्या Engine Oil भी एक्सपायर होता है

    बहुत सारे लोग इस बात से अनजान हैं कि Engine Oil की भी एक तय उम्र सीमा होती है। इंजन ऑयल भी एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। अमूमन इसकी उम्र 2 से 5 साल के बीच होती है। इससे ज्यादा इसे यूज नहीं करना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में वाहन के इंजन को क्षति पहुंच सकती है। वहीं अगर आप इंजन में ऑयल बदल रहे हैं तो उस समय भी उसके उत्पादन और उपयोग की अंतिम तिथि जांच लें। ज्यादा पुराना इंजन ऑयल खरीदने से बचने में होशियारी है।

    एक्सपायर Engine Oil को कैसे पहचाने

    इंजन ऑयल को कब बदलना है, यह जानना बहुत जरूरी है। कुछ इंडिकेशन हैं जिनकी मदद से आप ये जान पाएंगे कि इंजन ऑयल किस स्थिति में है। सबसे पहले आपको कुछ ऑयल इंजन के बाहर निकालना होगा। ब इसे गौर से देखें,एक्सपायर्ड तेल अपने पारदर्शी और हल्के रंग के दिखने की तुलना में काला दिखने लगता है। कभी-कभी तो तेल से भी बदबू आने लगती है और इसके चलते इंजन से बहुत सारा धुआं निकलने लगता है।

    जैसा कि हमने पहले बताया कि इंजन ऑयल के उपयोग को 5 साल से अधिक के लिए नहीं बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि यह निर्धारित समय है कि तेल खराब हो ही जाता है। वहीं दूसरी ओर नए इंजन ऑयल को खरीदने समय भी उसके उत्पादन और उपयोग की अंतिम तिथि की जांच होना बहुत जरूरी है।