डैशबोर्ड पर आ रहे अलर्ट को न करें नजरअंदाज, आपकी छोटी सी लापरवाही बन सकती है दुर्घटना का कारण
कार में अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो ये खुद ब खुद वार्निंग देना चालू कर देता है। कार में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य हो चुका है। कार का जब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हैंड ब्रेक वार्निंग लाइट खराब होती है तो इसमें लाइट जलती है।टोलगेट ठीक से बंद न होने के कारण भी ये वार्निंग लाइट देखने को मिलती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आपने कार में सफर करते समय अक्सर डैशबोर्ड पर आ रहे अलर्ट को तो देखा ही होगा। लेकिन क्या आप इन अलर्ट के बारे में जानते हैं? आप में से अधिकतर लोग इस अलर्ट के बारे में नहीं जानते होंगे और आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। आज हम आपको डैशबोर्ड पर मिलने वाली 5 वार्निंग साइन के बारे में बताने जा रहे हैं।
ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट
ऑयल प्रेशर वार्निंग लाइट से आपको समय पर ऑयल प्रेशर की अपडेट मिलती -रहती है। इसके कारण जहां प्रेशर शो होता है तो कार बंद होने से पहले आप जल्द से जल्द पेट्रोल पंप जा सकते हैं।
डोर-ओपन वार्निंग लाइट
डोर -ओपन वार्निंग लाइट का अलर्ट कार के डैशबोर्ड पर तब नजर आती है, जब कार का कोई भी डोर ठीक तरीके से बंद नहीं होता है। टोलगेट ठीक से बंद न होने के कारण भी ये वार्निंग लाइट देखने को मिलती है।
सीट बेल्ट वार्निंग लाइट
कार में अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाएंगे तो ये खुद ब खुद वार्निंग देना चालू कर देता है। कार में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य हो चुका है। आमतौर पर सभी कारों में सीट बेल्ट वार्निंग लाइट का आइकन स्पीड मीटर बॉक्स में दिखाई देता है।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
कार का जब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हैंड ब्रेक वार्निंग लाइट खराब होती है तो इसमें लाइट जलती है। लेकिन आपको फिर भी इसे चेक कर लेना चाहिए, ताकि कोई भी दिक्कत हो तो उसे समय रहते ही ठीक कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।