Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख है बजट तो इन कारों पर डालें एक नजर, बड़े नामों में Mahindra Thar भी शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 12:49 PM (IST)

    Diesel car under 10 lakh भारतीय बाजार में मौजूद डीजल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन सी कारें शामिल है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    10 लाख है बजट तो इन कारों पर डालें एक नजर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आज भी डीजल कारों का डिमांड घटी नहीं है। आज भी बाजार में कुछ सस्ती डीजल कारें उपलब्ध है। कुछ डीजल इंजनों को बीएस 6 मानदंडों की शुरुआत के कारण हटा दिया गया था लेकिन कुछ कारें आज भी मौजूद है। अब स्टेज 3 बीएस6 नॉर्म्स के साथ बाजार में ऑप्शन कम हो गए है। आज हम भारतीय बाजार में मौजूद डीजल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz

    भारतीय बाजार में ये दमदार हैचबैक कार में से एक है। अब Tata Altroz भारतीय बाजार में इकलौती डीजल हैचबैक है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसका डीजल वेरिएंट 1.5L Revotorq डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 200 Nm का टार्क जनरेट करता है। 

    Mahindra Bolero Neo 

    महिंद्रा भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसमें 1.5L डीजल इंजन है जो 260 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार में काफी नई सुविधा भी है। इस कार की कीमत 9.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Mahindra XUV300

    इस लिस्ट में महिंद्रा की एक और कार शामिल है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 9.90 लाख रुपये है। यह 1.5L डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 300 Nm का टार्क जनरेट करता है। ये कार अपने सेगमेंट में कई दमदार फीचर्स से लैस है।

    Kia Sonet

    किआ सोनेट भारतीय बाजार में सबसे अच्छी दिखने वाली कार में से एक सब- कॉम्पैक्ट सब-4 एम एसयूवी है। सोनेट के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है। सॉनेट में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 240 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

    Mahindra Thar

    इस साल की शुरुआत में थार ने रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को पेश किया है और इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है जो काफी आकर्षक है। RWD थार  एक छोटे 1.5L डीजल इंजन के साथ आती है। जो 300 एनएम टार्क जनरेट करती है।