Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra की इन गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, THAR पर मिल रही 40 हजार तक छूट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 03:50 PM (IST)

    Mahindra April Discount Offer महिंद्रा अब थार 4X4 एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 40000 रुपये तक का लाभ दे रही है। अगर आपका सपना थार खरीदने का है तो अभी इसे खरीदने का सही समय है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    THAR पर मिल रही 40 हजार रुपये तक की भारी छूट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप महिंद्रा की नई कार खरीदना चाहते हैं तो ये महीना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है, क्योंकि इस महीने महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर तगड़ी छूट दे रही है, जिसमें थार जैसे पॉपुलर गाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। आइये जानते हैं महिंद्रा द्वारा अप्रैल में दी जाने वाली छूटों के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra थार 4X4

    महिंद्रा थार 4X4 कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। महिंद्रा अब थार 4X4 एसयूवी के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। अगर आपका सपना थार खरीदने का है तो अभी इसे खरीदने का सही समय है। साल के शुरूआत में कंपनी ने थार का रियर व्हील मॉडल भी लॉन्च किया था, जो थार की सबसे किफायती कीमत में आने वाली एसयूवी कार बन गई है।

    Mahindra Marazzo

    Mahindra टॉप-स्पेक Marazzo MPV पर 72,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। दूसरी ओर, निचले M2 और M4+ वेरिएंट पर क्रमशः 58,000 रुपये और 34,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।

    Mahindra एक्सयूवी300

    महिंद्रा एक्सयूवी300 सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है, जिसे आप वर्तमान में 5-स्टार ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग के साथ भारत में खरीद सकते हैं। नई XUV300 SUV की खरीद पर ग्राहक 52,000 रुपये तक के लाभ उठा सकते हैं। 52,000 रुपये की छूट केवल एसयूवी के W8 डीजल संस्करण पर उपलब्ध है, और इस ऑफर में 42,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं।

    Mahindra Bolero Neo

    Mahindra Bolero Neo सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Bolero का शहरी संस्करण है। बोलेरो नियो पर ग्राहक 48,000 तक की छूट लाभ उठा सकते हैं। बोलेरो नियो खरीदार 36,000 रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं। वहीं 12,000 रुपये के एक्सेसरी पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं। महिंद्रा बोलेरो नियो खरीदार भी चुनिंदा वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट पाने के पात्र होंगे।