CNG, Petrol और Hybrid में कौन बेहतर? नई कार खरीदने से पहले दूर कर लें कन्फ्यूजन
मार्केट में परंपरागत डीजल/पेट्रोल गाड़ियों के इतर CNG Electric और Hybrid कारों का ऑप्शन उपलब्ध हैं। लोग इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव की वजह से ईवी खरीदने में अभी कतरा रहे हैं और CNG Hybrid व Petrol कारों को लेकर कंन्फ्यूज हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल के दाम को देखकर लोग ईंधन के अन्य विकल्प तलाशने लगे हैं। आज के समय में कार खरीदना जितना मुश्किल है, उतना ही कठिन उसका मेंटेनेंस और फ्यूलअप करवाना हो गया है। बढ़ रही तकनीक के साथ गाड़ियां भी एडवांस हो रही हैं। अब आप पेट्रोल के साथ-साथ अन्य विकल्पों के साथ भी कार खरीद सकते हैं।
मार्केट में परंपरागत डीजल/पेट्रोल गाड़ियों के इतर CNG, Electric और Hybrid कारों का ऑप्शन उपलब्ध है। लोग इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव की वजह से ईवी खरीदने में अभी कतरा रहे हैं और CNG,Hybrid व Petrol कारों को लेकर कंन्फ्यूज हैं। अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि इन तीन विकल्पों में कौन सबसे बेहतर होगा, तो आइए इनके नफा-नुकसान के बारे में जान लेते हैं।
CNG Cars
मौजूदा समय में इन्हें खूब खरीदा जा रहा है। ये बेसिकली पेट्रोल कार ही होती हैं, कंपनियां इनमें अलग से सीएनजी किट लगाकर ग्राहकों को दे देती हैं। सीएनजी फ्यूल ऑप्शन जुड़ने के बाद कारों के माइलेज में बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन इनका परफॉरमेंस पेट्रोल के मुकाबले कम हो जाता है।
आसान भाषा में कहा जा सकता है कि अगर आप कार की परफॉरमेंस से कंप्रोमाइज कर सकते हैं तो सीनजी फ्यूल ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित होगा।
Petrol Cars
यह एक पुरानी तकनीक हो गई है। इन कारों के बारे में दो प्लस प्वाइंट हैं। एक तो ये कारें सबसे ज्यादा समय यानी कि 15 साल तक सड़कों पर चल सकती हैं और दूसरा, इनका परफॉरमेंस जबरदस्त होता है। मौजूदा समय में ये ईंधन के हिसाब से सबसे महंगी कार साबित हो रही हैं। हालांकि CNG और Hybrid कारों की तुलना में इन्हें खरीदना किफायती है।
Hybrid Cars
यह एक नई तकनीक है और देश में अभी पूरी तरह से विकसित होने में इसे समय लग सकता है। Hybrid कारें पेट्रोल और सीएनजी की तुलना में ज्यादा महंगी होती हैं। इनका परफॉरमेंस और माइलेज भी बेहतर होता है। मैजूदा समय में इनके बहुत कम विकल्प मौजूद हैं। अगर आप पूरी तरह इलेक्ट्रिक या फिर पेट्रोल ईंधन वाली कार न खरीदकर बीच का रास्ता निकालने की सोच रहे हैं तो Hybrid कारें आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।
आइए इनके नफा-नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।