Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG SUVs Car With Best Mileage : एसयूवी में मौजूद ये दमदार सीएनजी कारें, कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 11:59 AM (IST)

    भारतीय बाजार में Hyundai EXTER CNG को हाल के दिनों में पेश किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत महज 6 लाख रुपये है। ये 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्टैंडर्ड 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये से 14.86 लाख रुपये के बीच है।

    Hero Image
    CNG SUVs Car With Best Mileage : एसयूवी में मौजूद ये दमदार सीएनजी कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में सीएनजी वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। अगर आप अपने लिए बढ़िया माइलेज वाली कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एसयूवी में सीएनजी गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Brezza CNG

    भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है आपको बता दें मारुति ब्रेजा को जब लॉन्च किया गया था, तो देश में वह पहले एसयूवी सीएनजी थी जो कंपनी फिटेड सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ आई थी ।इस वेरिएंट की कीमत 9.24 लाख रुपए है जो 12.15 लाख रुपए तक जाती है। इसमें कुल चार वेरिएंट आता है। सीएनजी वेरिएंट 25 किलोमीटर का माइलेज देती है।  इसमें 1.5 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स के तौर पर आपको इस कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Grand Vitara CNG

    भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 13.05 लाख रुपये है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 103bhp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये से 14.86 लाख रुपये के बीच है। इसमें फीचर्स के तौर पर स्मार्ट प्रो प्ल्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट, जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरामिक सनरूफ, एम्बीएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स मिलता है।

    Hyundai EXTER CNG

    भारतीय बाजार में इस कार को हाल के दिनों में पेश किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत महज 6 लाख रुपये है। ये 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये कार सीएनजी वेरिएंट में दो ट्रिम में आती है। कंपनी का कहना है कि ये 27 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें स्टैंडर्ड 26 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    फीचर्स के तौर पर इस कार में वॉयस इनेबल्ड सनरूफ, ब्लूलिंक टेक के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डैशकैमरा (डुअल कैमरा के साथ), आगे और पीछे मडगार्ड, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, एम्बीएंट साउंड, Alexa के साथ होम-टू-कार फीचर्स, 6 एयरबैग, 15 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, लैदर रैप्ड गियर लीवर, फुटवेल लाइटिंग, कूल्ड ग्लॉव बॉक्सस्मार्ट चाबी (Key) मिलता है। इसके साथ ही इसमें एक्सटर एसएक्स सीएनजी में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग भी मिलता है।