CNG Car Tips: बढ़ाना चाहते हैं अपनी सीएनजी कार का माइलेज, तो अपनाएं ये टिप्स, खर्चा होगा आधा
पेट्रोल कार के मुकाबले सीएनजी व्हीकल का इग्रिशन तापमान अधिक होता है। इसलिए सीएनजी कार में मजबूत स्पार्क प्लग की जरुरत होती है।अपनी कार में अच्छी क्वालिटी वाले स्पार्क प्लग को ही लगवाएं। कार के टायर में यदी हवा कम है तो इसके कारण इंजन पर दबाव पड़ता है। जिससे माइलेज घट जाती है।इसलिए जब भी सफर पर निकले तो कार के टायरों का प्रेशर जरूर चेक कर लें।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इन दिनों मार्केट में सीएनजी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। पेट्रोल की कीमतों में भले ही उछाल नहीं आ रहा है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में इसकी कीमत 110 रुपये प्रति लीटर के करीब है। सीएनजी कारें भले ही कीमत में कम होती है और इसका माइलेज भी अधिक होती है। सीएनजी कारें एक तरह से फायदे का सौदा है। अगर आप सीएनजी कार के मालिक है और कुछ छोटी -छोटी बातों का ख्याल रखेंगे तो आपकी कार माइलेज बढ़िया देगी।
लीकेज को चेक करें
सीएनजी किट से लीकेज की समस्या भी आम है। अक्सर लोग आफ्टर मार्केट सीएनजी किट लगवा लेते हैं। जिसके कारण उन्हें बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय -समय पर सिलेंडर से जुड़ने वाले पाइप को भी चेक करते रहें। इससे माइलेज तो कम होता है और खतरा भी बढ़ जाता है।
एयर फिल्टर करें साफ
सीएनजी कार में एयर फिल्टर सबसे अहम भूमिका निभाता है। आपकी कार का एयर फिल्टर गंदा होता है तो सीएनजी इंजन पर दबाव पड सकता है। ये कार के माइलेज को कम कर सकती है। इसलिए कार का एयर फिल्टर हमेशा साफ रखें।
बढ़िया स्पार्क-प्लग को यूज करें
पेट्रोल कार के मुकाबले सीएनजी व्हीकल का इग्रिशन तापमान अधिक होता है। इसलिए सीएनजी कार में मजबूत स्पार्क प्लग की जरुरत होती है। अपनी कार में अच्छी क्वालिटी वाले स्पार्क प्लग को ही लगवाएं। अगर कार में इसकी क्वालिटी खराब है तो उसे तुरंत बदल दें।
टायर प्रेशर मेंटेन रखें
कार के टायर में यदी हवा कम है तो इसके कारण इंजन पर दबाव पड़ता है। जिससे माइलेज घट जाती है। इसलिए जब भी सफर पर निकले , तो कार के टायरों का प्रेशर जरूर चेक कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।