Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    360 Degree Camera से लैस ये कारें, ट्रैफिक और पार्किंग में काफी मददगार, कीमत 9 लाख से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 08:00 AM (IST)

    Cars with 360 degree camera 360 degree camera के कारण आप आराम से कार के अंदर बैठे -बैठे स्क्रीन से चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं। इससे सबसे आसानी कार को बैक करने में होती है। Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के टॉप वेरिएंट अल्फा में 360 डिग्री कैमरे का फीचर दिया गया है।इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है।

    Hero Image
    360 Degree Camera से लैस ये कारें, ट्रैफिक और पार्किंग में काफी मददगार

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में शानदार फीचर्स से लैस कई कारें मौजूद है। कार में सेफ्टी को बढ़ाने के लिए 360 डिग्री कैमरे का काफी अहम रोल भी है। आज के समय में ये फीचर काफी जरूरी भी है। इसके कारण आप आराम से कार के अंदर बैठे -बैठे स्क्रीन से चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं। इससे सबसे आसानी कार को बैक करने में होती है। लेकिन ये फीचर सिर्फ कार के टॉप वेरिएंट में आता है। आज हम आपके लिए 360 डिग्री से लैस कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Fronx

    Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर के टॉप वेरिएंट अल्फा में 360 डिग्री कैमरे का फीचर दिया गया है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है। आपको बता दें, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एसयूवी 5 ट्रिम - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा में आती है।

    Maruti Suzuki Baleno

    भारतीय बाजार में मौजूद इस कार में 360 डिग्री कैमरा फीचर मिलता है। ये दूसरी सबसे सस्ती कार है जो इस फीचर के साथ आती है। इस कार की एक्स शोरूम की कीमत 9.33 लाख रुपये है।

    Maruti Suzuki Brezza

    आपको बता दें, मारुति सुजुकी ब्रेजा के टॉप वेरिएंट ZXi+ में 360 डिग्री कैमरे का फीचर मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.48 लाख रुपये है।Maruti Suzuki Brezza SUV 4 ट्रिम - LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में आती है।

    Nissan Magnite

    इंडियन मार्केट में बिक रही सबसे सस्ती कार में से एक है। जो इस फीचर से लैस है। आपको बता दें, इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 8.59 लाख रुपये है। 

    यह भी पढ़ें-

    Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350: दोनों में किसे खरीदना फायदे का सौदा? दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन

    Panoramic Sunroof SUVs: 20 लाख से भी कम दाम में आती हैं ये पैनारोमिक सनरूफ वाली एसयूवी, चेक करें लिस्ट