Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350: दोनों में किसे खरीदना फायदे का सौदा? दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 09:42 PM (IST)

    Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350 बुलेट 350 की पॉपुलर डिजाइन लैंग्वेज को बरकरार रखा है। इस मोटरसाइकिल को पांच रंगों में बेचा जा रहा है जिनमें से तीन पिछले रंगों के ही डेवलप्ड वेरिएंट हैं। दूसरी ओर क्लासिक 350 रेट्रो दिखती है लेकिन इसका लुक पुराना नहीं है। यह प्रीमियम पेंट स्कीम के साथ अपना आकर्षण बरकरार रखती है और इसमें क्रोम वर्जन भी उपलब्ध है।

    Hero Image
    आइए जान लेते हैं कि Bullet 350 औऱ Classic 350 में क्या अंतर है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक Bullet 350 को नए अवतार में पेश किया है। ये कंपनी के जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर Classic 350 भी बेस्ड है। नई बुलेट 350 अब जे प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के साथ-साथ क्लासिक 350 के साथ काफी कुछ साझा करती है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bullet 350 और Classic 350 का लुक

    रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 की पॉपुलर डिजाइन लैंग्वेज को बरकरार रखा है। इस मोटरसाइकिल को पांच रंगों में बेचा जा रहा है, जिनमें से तीन पिछले रंगों के ही डेवलप्ड वेरिएंट हैं। इसके फ्यूल टैंक में अभी भी पिन-स्ट्राइप किया गया है और बैजिंग भी पिछली बुलेट के समान है।

    दूसरी ओर, क्लासिक 350 रेट्रो दिखती है लेकिन इसका लुक पुराना नहीं है। यह प्रीमियम पेंट स्कीम के साथ अपना आकर्षण बरकरार रखती है और यहां तक कि इसमें क्रोम वर्जन भी उपलब्ध है। क्लासिक स्प्लिट सीट सेटअप के साथ आती है और इसकी रियर सीट को हटाया बी जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Citroen C3 Aircross को 15 सितंबर से कर सकेंगे प्री-बुक, जानिए कब होगी लॉन्च

    Bullet 350 और Classic 350 में कॉस्मैटिक चेंज

    रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 और बुलेट 350 के बीच छोटे-छोटे अंतर किए हैं। उदाहरण के लिए इसका रियर टेल लैंप हाउसिंग थोड़ा अलग है और रियर फेंडर भी थोड़ा अलग है। बुलेट 350 में हेडलैंप पर हुड गायब है। बुलेट 350 में सिंगल-पीस सीट का उपयोग किया गया है जबकि क्लासिक 350 में स्प्लिट-सीट सेटअप है। इसके अलावा बुलेट 350 का साइड पैनल गोलाकार है, जबकि क्लासिक 350 का ओवल शेप है।

    Bullet 350 और Classic 350 के अलॉय व्हील

    रॉयल एनफील्ड अपनी नई बुलेट 350 के साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर नहीं दे रही है। दूसरी ओर, क्लासिक 350 के कुछ वेरिएंट अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं, जो पंचर होने की स्थिति में मानसिक शांति सुनिश्चित करता है।

    यह भी पढ़ें- 2023 Tata Nexon Facelift से उठा पर्दा, देखिए पहले से कितनी बदल गई ये SUV

    Bullet 350 और Classic 350 की कीमत

    रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को तीन वेरिएंट्स - मिलिट्री, स्टैंडर्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। इनकी कीमतें क्रमशः 1.73 लाख रुपये, 1.97 लाख रुपये और 2.16 लाख रुपये है। इसके बाद क्लासिक 350 है जिसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें रेडडिच जो सबसे किफायती है जिसकी कीमत 1.94 लाख रुपये है।

    इसके बाद हैल्सियॉन है और जिसकी कीमत 1.96 लाख रुपये है, फिर सिग्नल है जिसकी कीमत 2.14 लाख रुपये है। इसकी डार्क सीरीज की कीमत 2.21 लाख रुपये और टॉप-एंड क्रोम सीरीज की कीमत 2.25 लाख रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।