Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 लाख रुपये से कम कीमत पर किन कारों और एसयूवी में मिलता है Panoramic Sunroof जैसा फीचर, लिस्‍ट में शामिल हैं ये पांच गाड़ियां

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 10:00 AM (IST)

    panoramic sunroof cars under 15 lakh भारत में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ कारों को ऑफर किया जाता है। इनमें Panoramic Sunroof एक फीचर ऐसा है जिसको काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी 15 लाख रुपये से कम कीमत में नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं और इस फीचर को पसंद करते हैं तो किन कारों में से एक को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Panoramic Sunroof के साथ किन कारों को खरीदा जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनियों की ओर से दिए जाने वाले फीचर्स में से कुछ को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इनमें से एक फीचर Panoramic Sunroof का है। अगर आप भी 15 लाख रुपये से कम कीमत पर इस फीचर के साथ गाड़ी खरीदना चाहते हैं। तो किन कारों को खरीदा (Panoramic sunroof cars under 15 Lakh) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros

    कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से फरवरी 2025 में ही Kia Syros को लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी को पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के HTK + वेरिएंट में इस फीचर को दिया जाता है। इस फीचर के साथ HTK + वेरिएंट को 11.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

    Tata Curvv

    भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से कूप एसयूवी के तौर पर Tata Curvv को 2024 में ही लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी में भी पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर को लाया जाता है। एसयूवी के Pure + S वेरिएंट से इस फीचर को ऑफर किया जाता है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 11.87 लाख रुपये है।

    MG Astor

    ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से एस्‍टर एसयूवी को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के Shine वेरिएंट से इस फीचर को दिया जाता है। इस वेरिएंट को 12.48 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Mahindra XUV 3XO

    भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा की ओर से XUV 3XO की बिक्री की जाती है। इस कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को किया जाता है। इन फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल है। एसयूवी के AX7 वेरिएंट में इस फीचर को दिया जाता है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 12.57 लाख रुपये है।

    Hyundai Creta

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta की बिक्री करती है। इस एसयूवी में भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Creta एसयूवी में EX(O) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर को हाल में ही ऑफर किया गया है। इस वेरिएंट के साथ क्रेटा की एक्‍स शोरूम कीमत 12.97 लाख रुपये है।