Car Winter Tips: सर्दियों के मौसम में गाड़ी को जंग से रखना चाहते हैं सुरक्षित, तो न करें ये दो काम
Car Winter Tips बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि सर्दियों के मौसम में भी गाड़ी पर जंग लगने का खतरा रहता है। अगर आप भी अपनी गाड़ी को प्यार करते हैं और उसे बिना परेशानी लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो गाड़ी को जंग (Car Rust Problem in Winters) लगने से किस तरह बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ज्यादातर लोग अपनी गाड़ी को 10-12 सालों तक उपयोग करना पसंद करते हैं। लंबे समय तक गाड़ी को रखने के लिए खास तरह की केयर की जरुरत होती है। अगर आप भी अपनी गाड़ी को लंबे समय तक बिना परेशानी उपयोग में लाना चाहते हैं तो सर्दियों में गाड़ी को जंग लगने( How to safe car from rust in winters) से कैसे बचाया जा (Car Winter Tips) सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी
देश के सभी राज्यों में इन दिनों तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन उत्तर भारत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बेहद कम तापमान का नुकसान कारों को भी होता है।
यह भी पढ़ें- ठंड में कार नहीं दे रही बढ़िया माइलेज, बढ़ाने के लिए अपनाएं 10 टिप्स
खुली जगह पर न करें गाड़ी को पार्क
वैसे तो इस बात की कोशिश करनी चाहिए कि अपनी गाड़ी को खुले में पार्क नहीं करना चाहिए। इसकी जगह गाड़ी को किसी कवर्ड पार्किंग में सभी तरह के मौसम में पार्क करना चाहिए। सर्दियों के मौसम में भी गाड़ी को खुले में पार्क किया जाता है तो इससे कार की बाहरी सतह पर पानी के ठहरने का खतरा बढ़ जाता है। अगर लंबे समय तक गाड़ी पर पानी ठहर जाता है तो उस जगह पर जंग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके साथ ही गाड़ी की बाहरी सतह पर कोई स्क्रैच पड़ा हो तो उसे भी ठीक करवाना चाहिए, अन्यथा वहां पर भी जंग लगने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है।
रोज पानी से गाड़ी को न करें साफ
अगर आपकी आदत अपनी गाड़ी को अच्छी तरह से साफ रखने की है, तो वैसे तो यह आदत काफी अच्छी है। लेकिन अगर सर्दियों में भी आप गाड़ी को पानी से रोज धोते हैं तो ऐसा करने से न सिर्फ पानी की बर्बादी होती है बल्कि इससे गाड़ी पर जंग लगने का खतरा भी बढ़ता है। कई बार पानी से धुलाई करने के बाद काफी कम मात्रा में पानी बचा रह जाता है। जिससे जंग लगती है। इसकी जगह गाड़ी को साफ करने के लिए कपड़े के साथ किसी बेहतर क्वालिटी के स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है। जिससे पानी की बर्बादी को तो रोका ही जा सकता है और गाड़ी पर जंग लगने के खतरे को भी कम किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।