Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Tips: मैनुअल गाड़ी को चलाने से क्‍या होते हैं फायदे, क्‍यों होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से बेहतर, पढ़ें खबर

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 12:30 PM (IST)

    Car Tips दुनियाभर में बड़ी संख्‍या में कारों का उपयोग किया जाता है। भारत में भी लाखों कारें रोजाना सड़कों पर उतरती हैं। जिनमें कई तरह के ट्रांसमिशन को दिया जाता है। लेकिन देश में सबसे ज्‍यादा कारों में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है। इस ट्रांसमिशन के क्‍या फायदे होते हैं। क्‍यों यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मुकाबले बेहतर होता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Automatic या Manual कौन सा ट्रांसमिशन है बेहतर। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में कारों का उपयोग किया जाता है। जिनमें से ज्‍यादातर कारों में मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग होता है। लेकिन आज के समय में इस तरह के ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कारों को चलाने के क्‍या फायदे मिलते हैं। यह किस तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के मुकाबले बेहतर (Car Tips) होता है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनुअल ट्रांसमिशन है भारतीयों की पसंद

    भारत में उपयोग की जाने वाली कारों में सबसे ज्‍यादा मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग किया जाता है। भारतीय इस तरह के ट्रांसमिशन वाली कारों को काफी ज्‍यादा पसंद करते हैं। कई कारणों से देश में इस ट्रांसमिशन का उपयोग सबसे ज्‍यादा होता है।

    यह भी पढ़ें- कैसे करें कार की लेदर सीट को मेंटेन, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानियां

    चलाने में होता है आसान

    मैनुअल कारों का भारत में ज्‍यादा प्रचलन इसलिए भी है क्‍योंकि हम बचपन से ही ऐसी कारों में सफर करते आए हैं जिनको मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। ऐसे में हमें यह पता भी होता है कि इस तरह की कारों में गियर लगाए कैसे जाते हैं।

    जरुरत के मुताबिक मिलती है पावर

    मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों को पसंद करने का एक और बड़ा कारण यह होता है कि गाड़ी चलाते हुए कई बार तुरंत पावर की जरुरत होती है। ऐसे में मैनुअल ट्रांसमिशन से जरूरत के हिसाब से कार के गियर बदले जा सकते हैं और आसानी से इंजन की पावर कम या ज्यादा की जा सकती है। जिससे जरुरत के समय ज्‍यादा पावर ली जा सकती है। 

    ठीक करने में कम होता है खर्चा

    उपयोग करने में आसानी होने के साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्‍योंकि अगर इनमें किसी तरह की खराबी आ जाती है तो ठीक करना काफी आसान होता है। इसके साथ ही इनको ठीक करने और रखरखाव में खर्चा भी कम होता है। वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ी अगर सफर के दौरान खराब भी हो जाती है तो उसे सर्विस सेंटर की जगह किसी भी मैकेनिक से चेक करवाया जा सकता है।

    कीमत होती है कम

    ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों की कीमत भी काफी कम होती है। जिससे गाड़ी खरीदने पर कम खर्चा होता है। जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली कारों की कीमत काफी ज्‍यादा रहती है। इसलिए भी देश में अधिकतर लोग गाड़ी खरीदते समय मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों को खरीदना पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- आपकी सर्विस में दी गई गाड़ी कहां जा रही है? इस एक डिवाइस चल जाएगा पता