Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी सर्विस में दी गई गाड़ी कहां जा रही है? इस एक डिवाइस चल जाएगा पता

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 06:02 AM (IST)

    Vehicle tracking device बहुत ऐसा देखने के लिए मिलता है कि कार सर्विस में देने के बाद उसकी किलोमीटर रीडिंग बढ़ी हुई दिखाई देती है। जिसका सीधा मतलब होता है कि उसका किसी ने इस्तेमाल किया है। यह जानने के लिए आप अपनी कार में रिमोट GPS डिवाइस लगा सकते हैं। इससे कार की करेंट लोकेशन जानने के साथ ही स्पीड लिमिट सेट करने तक की सुविधा मिलती है।

    Hero Image
    अपनी कार की करेंट लोकेशन कैसे पता करें?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार को सर्विस में देने वाले कई लोग शिकायत करते हैं कि उनकी कार की किलोमीटर रीडिंग बढ़ गई है। आपकी कार कम चली होती है, लेकिन सर्विस के बाद अचानक से किलोमीटर की रीडिंग बढ़ने का सीधा मतलब ये है कि जब आपने सर्विस में आपने अपनी गाड़ी दी उसके बाद किसी ने उसे चलाया है। इसके साथ ही यह भी हो सकता है कि आपकी जानकारी के बगैर कोई आपकी गाड़ी का गलत इस्तेमाल भी कर रहा है। वहीं, कई बार ऐसे में गाड़ी का चालान भी कट जाता है, जिसका बोझ कार मालिक को उठाना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से सर्विस में कार देते समय उसकी निगरानी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिवाइस से ट्रैक करें कार

    अगर आपको ऐसा लगता है कि सर्विस सेंटर में गाड़ी देने के बाद उसे कोई चलाता है, तो आप उसका पता एक डिवाइस की मदद से लगा सकते हैं। इसकी मदद से आप घर बैठे अपनी कार की हर गतिविधी के रियल टाइम में ट्रैक कर पाएंगे। यह डिवाइस रिमोट जीपीएस डिवाइस है, जिसके बारे में हम यहां पर आपसे बात कर रहे हैं।

    रिमोट GPS डिवाइस के फायदे

    • रिमोट GPS डिवाइस का इस्तेमाल आप अपनी कार की करेंट लोकेशन को जानने के लिए कर सकते हैं। इससे आपको यह भी पता चलेगा कि सर्विस में दी गई कार अपने लोकेशन पर है या फिर कहीं और जा रही है। वहीं, अगर आपने अपनी गाड़ी को ऐसी जगह पर पार्क किया है, जहां पर उसके खोने का खतरा है तो इस डर को भी आप दूर कर सकते हैं।
    • यह डिवाइस कार की रियल टाइम में ट्रैक करने के अलावा कार की स्पीड भी बताता है। आप इसमें जियोफेंसिंग सेट कर सकते हैं, जिससे कार के एक निश्चित दूरी से बाहर जाने के बाद आपको मोबाइल में जियोफेंसिंग ब्रीच का नोटिफिकेशन भी मिलेगा। इतना ही नहीं आप इस डिवाइस में स्पीड लिमिटर भी सेट कर सकते हैं, जिससे कार को एक निश्चित स्पीड के ऊपर जाने के बाद आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन आ जाएगा।
    • इस डिवाइस की मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। इसमें एक बिल्ट-इन सिम भी मिलता है, जिसको एक्टिवेट किया जा सकता है। जिसपर आप कॉल करके कार के अंदर बैठे लोगों की बातें भी सुन सकते हैं। अगर आपकी कार का इस्तेमाल किसी गलत काम के लिए किया जा रहा है तो रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या आपके कार में भी है LED हेडलैम्प? सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान हो सकती है 5 दिक्कतें