क्या आपके कार में भी है LED हेडलैम्प? सर्दियों में ड्राइविंग के दौरान हो सकती है 5 दिक्कतें
ठंड के मौसम में सड़कों पर कार चालकों को धुंध और कोहरे का सामना करना पड़ता है। इस दौरान सड़क पर अच्छी दृश्यता होनी जरूरी होती है। इसका काम कार में लगे हुए हेडलैम्प करते हैं। हाल के समय में आने वाली लगभग सभी गाड़ियों में LED हेडलैम्प देखने के लिए मिलते हैं। हम यहां पर आपको सर्दियों में LED हेडलैम्प के नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियां आते ही घुंघ और कोहरा छाने लगता है। इस दौरान गाड़ी चलाने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं के सामना करना पड़ता है, खासकर रात के समय कार चलाने के दौरान। हाल के समय में आने वाली तकरीबन सभी गाड़ियों में LED हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि यह पारंपरिक हाइलोजन बल्ब के मुकाबले ज्यादा रोशनी प्रदान करते हैं, लेकिन सर्दियों में LED हेडलैंप्स धुंध और कोहरे में ज्यादा रोशनी दे पाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको सर्दियों में LED हेडलैम्प के नुकसान के बारे में बता रहे हैं।
1. टेंपरेचर का असर
सर्दियों में तापमान बहुत कम हो जाता है, जिसका LED हेडलैंप्स की क्षमता पर असर पड़ता है। LED लाइट्स तापमान के प्रति संवेदनशील होती हैं। जब तापमान बहुत कम होता है, तो LED लाइट्स का परफॉर्मेंस कम हो जाता है। सर्दियों में इन लाइट्स से निकलने वाली गर्मी पर्याप्त नहीं होती है, जिससे उनकी चमक में कमी आ सकती है। इसकी वजह से आपको धुंध और कोहरे में गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
2. धुंध और बर्फ में कमजोर रोशनी
सर्दियों में धुंध और बर्फ की वजह से गाड़ी चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, LED लाइट्स सामान्य परिस्थितियों में ज्यादा रोशनी देने में सक्षम होती है। धुंध या बर्फीली स्थिति में इकनी रोशनी ज्यादा फैल नहीं पाती है, जिसकी वजह से ड्राइवर को पर्याप्त मात्रा में दृश्यता नहीं मिल पाती है। हलोजन बल्ब्स की तुलना में LED लाइट्स की रोशनी ज्यादा फोकस्ड होता है, जो धुंध के दौरान नुकसान पहुंचा सकता है।
3. सर्दियों में एक्स्ट्रा बैटरी खपत
हालांकि LED हेडलैंप्स कम पावर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ठंडे मौसम में इनके साथ एक्स्ट्रा पावर कंजम्पशन हो सकता है। सर्दियों में जब कार की बैटरी पहले से कम तापमान के कारण कमजोर होती है, तो LED हेडलाइट्स पर निर्भर रहने के लिए बैटरी पर एक्स्ट्रा दबाव डाल सकती है। इससे बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है। जिसकी वजह से कार को स्टार्ट करने में समस्याएं हो सकती है।
4. सर्दियों में सफाई की समस्या
सर्दियों में गंदगी, बर्फ और बारिश के कारण कार की लाइट्स जल्दी गंदी हो जाती है। जिसकी वजह से इनकी नियमित रूप से सफाई करना ज्यादा जरूरी होता है। अगर सही से सफाई नहीं की जाए तो LED हेडलाइट्स की चमक कम हो सकती है, जो कार की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है।
5. जल्दी खराब होने का खतरा
LED लाइट्स को हाई क्वालिटी का माना जाता है, लेकिन सर्दियों में ज्यादा ठंड पड़ने पर इनमें से कुछ घटक जल्दी खराब हो सकते हैं। वहीं, जो सस्ते और कम क्वालिटी वाले LED हेडलैंप्स में जल्दी खराबी आ सकती है, जिसकी वजह से वह पूरी तरह से खराब हो सकते हैं या फिर उनकी रोशनी कम हो सकती है। इनके खराब होने और कार को अंधेरे या धुंध में चालने से हादसे का खतरा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।