इन 5 तरीकों से कार की बैटरी का करें रखरखाव, धक्का लगाने की नहीं आएगी नौबत
Car Battery Care Tips ठंड का मौसम आ गया है। इस मौसम में सुबह के समय कार को स्टार्ट करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यह मशक्कत लोगों को कार की बैटरी सही से काम नहीं करने की वजह से करनी पड़ती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको सर्दियों में कार की बैटरी का रखरखाव करने के 5 तरीकों के बारे में बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों का मौसम आते ही वाहन मालिकों को सुबह-सुबह कार या बाइक को स्टार्ट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, कई बार तो वाहन को स्टार्ट करने के लिए मैकेनिक की मदद लेनी पड़ती है। जिसकी वजह से लोगों का समय और पैसा दोनों ही खर्च होता है। ठंड के मौसम में सुबह के समय पर जल्दी गाड़ी के स्टार्ट होने की वजह होती है, जिसमें से एक बैटरी का सही से काम नहीं करना भी होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको सर्दियों में बैटरी के देखभाल के 5 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको सुह के समय कार स्टार्ट करने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
1. बैटरी का वोल्ट टेस्ट करें
कार में लगी हुई बैटरी बाकी मौसम में अगर कमजोर हो जाती है, वह सर्दियों में पूरी तरह से डेड हो सकती है। जिसे देखते हुए ठंड का मौसम आते ही कार की बैटरी का वोस्ट टेस्ट जरूर करना चाहिए। फुल चार्ज की गई ऑटोमोटिव बैटरियों का माप 12.6 वोल्ट इससे ज्यादा होता है। अगर आपके आप इसे टेस्ट करने के लिए मल्टीमीटर नहीं है तो आप अपनी कार को स्टार्ट करके और हेड लाइट्स ऑन करके इलेक्ट्रिकल सिस्टम का टेस्ट भी कर सकते हैं।
2. बैटरी और चार्जिंग सिस्टम को चेक करें
ठंड आते ही बैटरी और चार्जिंग सिस्टम की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। दरअसल, बैटरी पर कोल्ड टेम्परेचर का असर काफी ज्यादा होता है। इससे बचने के लिए आप बैटरी कनेक्शन को टाइट और जंग फ्री रखने की कोशिश करें। जब बैटरी को क्लीन करें तो अपने प्रोटेक्टिव गियर को ऑन रखें और केवल को हटा दें। बैटरी को क्लीन करने के लिए पानी के साथ बेकिंग सोडा का घोल बनाकर इसके केबल को साफ कर सकते हैं। जब केबल पूरी तरह से सूख जाए तो उसे सावधानी से केबल से कनेक्ट करें।
3. बैटरी स्टोरेज और मेंटेनेंस
अगर आप अपनी कार का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं तो इसे गैरेज में रखने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपकी कार की बैटरी सर्दियों में पूरी तरह से खराब होने से बची रहेगी। इसके साथ ही आप कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट भी कर सकते हैं। जब आप कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपने पहले निगेटिव केबल यानी काली और फिर पॉजिटिव केबल यानी लाल को डिस्कनेक्ट कर दिया है।
4. कोल्ड क्रैंकिंग एम्प्स टेस्ट करें
सर्दियों में कार की बैटरी को चार्ज करने की क्षमता कम हो जाती है। बैटरी में कोल्ड क्रैंकिंग एम्प्स (CCA) लगा हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि बैटरी ठंड के मौसम का किस तरह से सामना करेगी। बैटरी पर दिए CCA जितना ज्यादा दिखाई देगा, आपकी बैटरी उतने अच्छे से काम करेगी। अगर आप अपनी कार की बैटरी को चेंज करने जा रहे हैं तो आपको हाई CCA वाली कार बैटरी ही लगवानी चाहिए।
5. कार में रखें बूस्टर पैक
सर्दियों के मौसम में आपको अपनी गाड़ी में कार बूस्टर को जरूर रखना चाहिए। यह एक रिचार्जेबल डिवाइस होता है, जिसकी मदद से आप तुरंत अपनी बैटरी पर क्लिप करके उसे रिचार्ज कर सकते हैं। यह तब बड़े काम का डिवाइस है जब आपकी कार की बैटरी काम न कर रही हो और आपके आस-पास मैकेनिक भी न हो। इसका आपके पास होने पर आपको अपनी बैटरी को पारंपरिक तरीके से चार्ज करने के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।