Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Car Tips: क्या कड़ाके की ठंड सहने के लिए आपकी कार है तैयार, ये दो गलतियां पड़ सकती हैं भारी

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 10:00 AM (IST)

    ठंड का मौसम आते ही लोगों को अपनी कार को स्टार्ट करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही फॉग होने पर कार के एक्सीडेंट का भी डर बना रहता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको दो ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिसे सर्दियां आते ही कर लेना चाहिए। जिसकी वजह से आपको इन दो परेशानियों का सामना न करना पड़े।

    Hero Image
    सर्दियां आते ही कार में जरूर करवाएं जाने वाले दो काम।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दी ने भारत के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है, जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जल्द ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। इस दौरान अक्सर देखने के लिए मिलता है कि कुछ लोगों की गाड़ी स्टार्ट करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसी जरूरी बातें होती हैं, जिन्हें अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपकी कार ठंड के मौसम में परेशान नहीं करेगी। यह परेशानी आपकी की कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से ही होती है। जिसकी वजह से सर्दियों में बीच सफर में गाड़ी बंद होने या फिर स्टार्ट होने में दिक्कत आती है। आइए इन गलतियों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी की सेहत का रखें ख्याल

    • सर्दियों का मौसम आते ही सबसे पहले आपका पहला काम बैटरी की हेल्थ को चेक करवाना होना चाहिए। इसके लिए आप अपने नजदीकी मैकेनिक के पास जाकर गाड़ी की बैटरी को चेक करवा सकते हैं कि बैटरी में किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है। अगर बैटरी खराब होनी शुरू हो घई है तो आपको चेंज करवा लेना चाहिए। इससे ठंड में गाड़ी को स्टार्ट करने और बीच रास्ते में बंद होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
    • अगर कार की बैटरी खराब हो गई है तो उसकी वजह से गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है, इस वजह से बैटरी को बदलना ही एक ऑप्शन है। अगर आपने ठंड के शुरुआत में इस बात को नजरअंदाज कर दिया तो आगे चलकर आपको कार को स्टार्ट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ जाएगा।

    Reflector Tape जरूर लगवाएं

    • यह पढ़कर आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर ये होता क्या है? सर्दियों के मौसम में इस टेप को कार पर लगवाने से यह फायदा होता है कि इसपर लाइट पड़ने पर चमकती है। इस वजह से आपकी कार लोगों को दूर से आ रही कार को आगे चल रही आपकी गाड़ी के बारे में पता चलता है। सबसे ज्यादा फायदा रात और कोहरे के दौरान होता है। कार पर यह लगे रहने की वजह के आपके पीछे चल रही गाड़ी से आपका एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाती है। इस टेप को आप कार के रियर बंपर पर लगा सकते हैं ताकि फॉग या रात में पीछे से आने वाली गाड़ी को पता चलता रहे कि आगे कोई कार जा रही है।
    • अगर ठंड के शुरुआत में रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगवाते हैं तो आगे चलकर जब ज्यादा धुंध पड़ने लगेगी तो दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अपनी सेफ्टी के लिए आज ही कार के रियर में इस टेप को जरूर लगवाएं।

    यह भी पढ़ें- Delhi NCR में लगातार बढ़ रहा है Smog, कार चलाते हुए रखें इन चार बातों का ध्‍यान, नहीं खराब होगा स्‍वास्‍थ्‍य

    comedy show banner
    comedy show banner