गाड़ी का स्टेयरिंग कांपने लगे तो हो जाएं सावधान, ये 4 खराबियां बन सकती हैं वजह
Steering Vibration कई लोग कार खरीदने के बाद देखभाल में लापरवाही करने लगते हैं। जिस कारण कार में कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं। ऐसी ही एक समस्या स्टेयरिंग में वाइब्रेशन की होती है। अगर आप भी कार चलाते हैं और उस समय आपको भी यह महसूस होता है कि स्टेयरिंग में काफी ज्यादा वाइब्रेशन होती है। किन कारणों से ऐसा होता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माताओं की ओर से बेहतरीन तकनीक का उपयोग कर कारों को बनाया जाता है। लेकिन खराब सड़कों और रखरखाव में लापरवाही के कारण कई बार ऐसी समस्याएं गाड़ी में आ जाती हैं, जिनके कारण लंबे समय तक परेशानी होती है। ऐसी ही एक समस्या कार को चलाते हुए स्टेयरिंग में वाइब्रेशन के कारण होती है। कार के स्टेयरिंग में किन चार कारणों से वाइब्रेशन की समस्या हो जाती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
अलाइनमेंट का आऊट होना
लगातार कार को खराब सड़कों पर चलाने से कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। इनमें से एक समस्या कार के पहियों का अलाइनमेंट आऊट होना होती है। अगर आपकी कार के पहियों की अलाइनमेंट भी आऊट हो जाए तो कार चलाते हुए स्टेयरिंग में वाइब्रेशन होने लगता है। ऐसा होने पर कार एक दिशा में जाने लगती है। इसके साथ ही वाइब्रेशन महसूस होने लगता है। इससे बचने के लिए समय समय पर कार के अलाइनमेंट को चेक करवाना चाहिए।
सस्पेंशन में खराबी आना
खराब सड़कों पर लंबे समय तक कार चलाने के कारण सस्पेंशन में भी खराबी आ जाती है। एक बार यह खराबी आ जाए तो गाड़ी चलाने पर स्टेयरिंग में वाइब्रेशन भी होने लगती है। अगर समय पर इस समस्या को दूर न करवाया जाए तो फिर गाड़ी में और भी कई तरह की परेशानियों के आने का खतरा बढ़ जाता है। जिसे ठीक करवाने में समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं।
लापरवाही बरतने पर
अगर कार चलाते हुए लापरवाही बरती जाए और लंबे समय तक गाड़ी को खराब सड़कों, खराब ड्राइविंग पैटर्न के साथ चलाया जाता है तो भी स्टेयरिंग में वाइब्रेशन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही कई बार ऐसा मौसम में काफी ज्यादा बदलाव के कारण भी होने लगता है।
ब्रेक रोटर में खराबी आना
अगर आपकी कार के ब्रेक रोटर में खराबी आ जाती है तो भी कार चलाते हुए स्टेयरिंग में वाइब्रेशन होने लगता है। आमतौर पर यह तब होता है जब गाड़ी में ब्रेक लगाए जाते हैं। ब्रेक रोटर और ब्रेक पैड मिलकर ही कार को रोकते या स्पीड को कम करते हैं। लेकिन इनके खराब होने पर स्टेयरिंग में वाइब्रेशन हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।