Car Exhaust Smoke: क्या आपकी कार से भी निकलता है सफेद, काला, नीला धुआं ? जानें क्या है इसके पीछे का कारण
Car Exhaust Smoke meaning आप जब भी रोड पर जाते होंगे तो आपने सड़क पर कुछ कारों में से काला सफेद नीला धुंआ निकलते हुए देखा होगा। जिसके कारण प्रदूषण भी ...और पढ़ें
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कारों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। सड़क पर आप रोजाना हजारों गाड़ियां देखते होंगे। लेकिन आप जब भी रोड पर जाते होंगे तो आपने सड़क पर कुछ कारों में से काला, सफेद नीला धुंआ निकलते हुए देखा होगा। जिसके कारण प्रदूषण भी काफी तेजी से बढ़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस धुएं के निकलने के पीछे का कारण क्या है।
कार से क्यों निकलता है काला धुआं
कई बार आपने देखा होगा कि कार से सफेद, नीला और काला धुआं निकलता है। ये आपकी कार के लिए एक बड़ी समस्या है। हमे खुद नहीं पता चलता कि कब छोटी सी गलती बड़ी बन जाती है। इसके कारण आपको अधिक खर्च भी उठाना पड़ता है। अगर आपकी कार से भी काला धुआं निकल रहा है तो उसी समय अपनी कार को मैकेनिक के पास लेकर जाएं, क्योंकि ये परेशानी अक्सर डीजल वाली कार में आती है।

कार से काला धुआं तब आता है जब सिलेंडर में हवा और ईंधन के अनुपात में गड़बड़ी होती है। आमतौर पर ऐसी परेशानी नई कार में नहीं आती है। कार पुरानी होने के कारण या फिर अधिक वजन होने के कारण कार से काला धुआं निकलता है। इससे बचने के लिए आपको समय -समय पर इंजन ऑयल बदलते रहना होगा।

कार से क्यों निकलता है सफेद धुआं
अगर आपकी कार से सफेद धुआं निकल रहा है तो आपको बता दें, इसके पीछे का कारण गहरे रंग के धुएं इंजन के ऑयल के खत्म होने, इंजन ऑयल के जल जाने , फ्यूल इंजेक्शन या इमेशन सिस्टम में खराबी होने के कारण ये सफेद धुआं निकलता है। ये आपके कार के लिए काफी खतरनाक होता है। इसके कारण आपको हजारों का नुकसान झेलना पड़ता है।
नीले रंग का धुआं
अगर आपकी कार से नीले रंग का धुंआ निकलता है तो इसके पीछे का कारण आपके कार के इंजन का इंजन ऑयल जल जाता है। जिसके कारण नीले रंग का धुआं निकलता है। या फिर जब पिस्टन के छल्ले या वाल्व गाइड सील या कोई अन्य इंजन घटक खराब हो जाता है या टूट जाता है तो धुंआ निकलता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।