क्या लोक अदालत में माफ होता है रेड लाइट पर कटा ट्रैफिक चालान?
Lok Adalat traffic challan 10 मई 2025 को इस साल की अगली लोक अदालत लगने जा रही है। यहां पर आप अपनी पेंडिंग ट्रैफिक चालान को माफ करवा सकते हैं। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि क्या ट्रैफिक सिग्नल पर काटा गया चालान लोक अदालत में माफ करवाया जा सकता है? इसके साथ ही बता रहे हैं कि लोक अदालत का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगली लोक अदालत 10 मई 2025 लगने जा रही है। यहां पर आप अपने पेंडिंग ट्रैफिक चालानों से छुटकारा मिल जाएगा। फिर आपको चालान माफी के लिए कोर्ट का दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ेगा। लोग अदातल में तकरीबन सभी ट्रैफिक चालान माफ हो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी चालान होते हैं, जिनपर रियायत नहीं मिलती है। इसमें से एक रेड सिग्नल तोड़ने पर लगने वाला चालान शामिल है। यह यहां पर आपको बता रहे हैं कि क्या रेड लाइट पर कटा ट्रैफिक चालान लोक अदालत में माफ हो सतता है या फिर नहीं? साथ ही यह भी बता रहे हैं कि लोक अदालत का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या होता है?
लोक अदालत में इन बातों का रखें ध्यान
- लोक अदालत में चालान माफ करवाने जाने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि, जहां पर आपका ट्रैफिक चालान कटा है, वहीं की लोक अदालत में इस मामले को निपटाया जा सकता है। इसके लिए आप कुछ डॉक्यूमेंट की भी जरूरी है। इन कागजात में चालान की कॉपी, व्हीकल के डॉक्यूमेंट और पहचान पत्र शामिल है। लोक अदालत शुरू होने के कम से कम 30 मिनट पहुंचे, नहीं तो आपके चालान की सुनवाई भी नहीं का जा सकती है।
- उदाहरण: मान लिजिए आप नोएडा या गुरुग्राम में रहते हैं, लेकिन किसी काम की वजह से आप अपनी गाड़ी से दिल्ली जाते हैं, और वहां पर आपका ट्रैफिक चालान कट जाता है, तो आपको उसे माफ करवाने के लिए दिल्ली की लोक अदालत में ही जाना पड़ेगा। आपके चालान की सुनवाई गुरुग्राम या नोएडा की लोक अदालत में दिल्ली में कटे चालान की सुनवाई नहीं की जाएगी।
लोक अदालत में चालान माफ होगा या नहीं?
लोक अदालत में ट्रैफिक चालान को पूरी तरह से माफ नहीं किया जाता है, लेकिन आपके चालान को रद्द या उस पर लगे जुर्माने को कम किया जा सकता है। यहां पर बेसिक ट्रैफिक नियम के उल्लघनों पर कटा चालान माफ या कम किया जा सकता है। इसमें सीट बेल्ट के लिए कटा चालान, रेड लाइट तोड़ने पर चालान, गलत लेन में कार चलाने पर चालान या हेलमेट नहीं पहनने के वजह से कटा चालान तक शामिल है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
- सबसे पहले नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (NALSA) की ऑफिशियल वेबसाइट nalsa.gov.in पर जाना होगा।
- यहां पर आपको Apply Legal Aid ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रिक्वेस्ट फॉर्म को भरना होगा।
- फिर आपको मांगी सभी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट को सही से अपलोड करना होगा।
- फिर आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके मेल पर टोकन नंबर और अपॉइंटमेंट लेटर आ जाएगा।
- इस टोकन नंबर, अपॉइंटमेंट लेटर और जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर लोक अदालत के तय समय पर आपको पहुंचना होगा।
यह भी पढ़ें- Lok Adalat में कराने जा रहे ट्रैफिक चालान माफ? साथ ले जाएं ये कागजात, नहीं तो दौड़ेंगे बार-बार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।