Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BS6 Phase 2 नियम लागू होने के बाद भी बिक रही हैं पुराने इंजन वाली गाड़ियां, कहीं धोखाधड़ी तो नहीं?

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 07:28 PM (IST)

    अगर बीएस 6 के नए वाहनों की सेल सरकार ने बंद कर दिया है और उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया जा सकता है तो ये कारें बिक कैसे रही हैं। चलिए आपको इन सभी सव ...और पढ़ें

    BS6 Phase 2 नियम लागू होने के बाद भी बिक रही हैं पुराने इंजन वाली गाड़ियां

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारत में BS6 के बाद अब सरकार ने नए पॉल्यूशन नॉर्म BS6 फेज 2 अप्रैल से लागू कर दिया है। इसके बाद बीएस6 के नए कारों की ब्रिकी और उनका रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया। लेकिन आज भी कुछ डीलरशिप पर आपको बीएस 6 की कार सेल होती हुई दिखाई देगी। इतना ही नहीं इन कारों पर अच्छा -खासा डिस्काउंट भी देखने को मिल रहा है। जिसके कारण कई लोग अपने घर पर कारों को लेकर गए है और उनका रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है।

    अब इसपर ये सवाल उठता है कि अगर बीएस 6 के नए वाहनों की सेल सरकार ने बंद कर दिया है और उनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया जा सकता है तो ये कारें बिक कैसे रही हैं। क्या इन कारों का सेल करना लीगल है । चलिए आपको इन सभी सवालों के जवाब देते हैं।

    कैसे सेल हो रही है ये कारें

    भारतीय बाजार में बीएस 6 की कारें एक बड़ी संख्या में डीलरशिप पर 31 मार्च तक सेल की गई है और जिन वाहनों की सेल नहीं हो सकी उन्हें सेल किया जा रहा है। लेकिन इसमें कोई भी धोखाधड़ी नहीं हो रही है। आपको बता दें, ये सभी वाहनों को सेल किया जा रहा है। उनका रजिस्ट्रेशन 31 मार्च से पहले करवा लिया गया है। जिसके बाद ये सेल की जा रही है। लेकिन दिमाग में एक ये भी सवाल आता है कि कहीं ये कार सेकेंड हैंड तो नहीं ,क्योकि अगर आप ऐसी कार खरीदते हैं तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में आप कार के सेकेंड ओनर ही दिखाए जाएंगे। लेकिन इन वाहनों का जरा भी यूज नहीं किया गया है और डीलरशिप के गोदाम में रखी हुई बिल्कुल नई कारें हैं।

     आखिर इनको क्यों खरीदना चाहिए  क्या ये सही है

    अगर आपको रजिस्ट्रेशन कॉपी में ओनरशिप से कोई दिक्कत नहीं है तो ये कार खरीदना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। इन कारों पर आपको अच्छा -खासा डिस्काउंट मिल सकता है। तो आपको इसी भाव में नई चमचमाती कार मिल सकती है।