Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bharat Mobility 2025 हुआ शुरू, Auto Expo में पेश होंगी कई कारें, Ticket, Timing, Venue की पढ़ें जानकारी

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 07:00 PM (IST)

    Bharat Mobility 2025 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच भारत मोबिलिटी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत Auto Expo 2025 में कई बेहतरीन बाइक्‍स और कारों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। अगर आप भी कारों को देखने की तैयारी कर रहे हैं तो कार्यक्रम की Ticket Timing Venue की पूरी जानकारी हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 के Timing, Venue और Tickets की डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। नई तकनीक, फीचर्स और डिजाइन वाली कारों के साथ भविष्‍य के वाहनों को शोकेस करने के लिए 17 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 के बीच Bharat Mobility 2025 के तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की Ticket Price, Venue और Timing की पूरी जानकारी (Auto Expo Ticket and Timing Information) हम इस खबर में आपको दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में होगा Bharat Mobility 2025 का आयोजन

    भारत सरकार की ओर से भारत मोबिलिटी के दूसरे संस्‍करण में आयोजित किए जाने वाले Auto Expo 2025 को दिल्‍ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया जाएगा। यहीं पर देश और दुनिया की प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से नई कारों, स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा।

    कैसे मिलेगी एंट्री

    Auto Expo 2025 को देखने के लिए अगर आप जाना चाहते हैं तो आप Bharat Mobility 2025 की वेबसाइट पर जाकर Visitor Registration के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं। जिसके बाद आप ऑटो एक्‍सपो 2025 में बिना परेशानी एंट्री ले सकते हैं।

    कितने की होगी टिकट

    भारत मोबिलिटी 2025 के तहत ही ऑटो एक्‍सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी व्‍यक्ति इसे देखने के लिए जा सकता है। इसकी टिकट (Auto Expo 2025 tickets) के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह पूरी तरह से फ्री रहेगी।

    आम जनता के लिए कब से खुलेगी एंट्री

    ऑटो एक्‍सपो 2025 का आयोजन वैसे तो 17 जनवरी 2025 से हो जाएगा। 18 जनवरी को सिर्फ खास तौर पर इनवाइट किए गए व्‍यक्तियों के लिए रिजर्व रखा गया है। आम जनता के लिए इसे 19 जनवरी से खोला (Auto Expo 2025 public entry) जाएगा। 19 से 22 जनवरी 2025 के बीच सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे के बीच (Auto Expo 2025 timing) एक्‍सपो को विजिट किया जा सकता है।

    कौन सी कंपनियां ले रहीं हिस्‍सा

    Auto Expo 2025 में कई प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से हिस्‍सा लिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Kia, Mahindra, BMW, Mercedes Benz, JSW MG, Skoda, Volkswagen, Porsche, BYD, Vinfast के साथ ही Bajaj Auto, Hero Motocorp, Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI), Yamaha सहित करीब 34 से ज्‍यादा वाहन निर्माता हिस्‍सा ले रहे हैं। जिनमें से कुछ विदेशी निर्माता भी होंगे जो पहली बार इसका हिस्‍सा बन रहे हैं।