Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai लाएगी Toyota Innova की टक्कर की गाड़ी, Auto Expo 2025 में करेगी शोकेस

    Hyundai new cars 2025 ऑटो एक्सपो 2025 में हुंडई अपनी नई MPV को भारत में पेश कर सकती है। यह Hyundai Staria हो सकती है। यह ग्लोबल बाजार में कई प्रीमियम फीचर्स और केबिन के साथ आती है। इसे कंपनी इसके 7 सीटर को भारत में ला सकती है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दिन पेश होने की उम्मीद है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 14 Jan 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Staria Auto Expo 2025 में पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में Hyundai अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही ऑटोमेकर ऑटो एक्सपो 2025 में Hyundai Staria को भी पेश करेगी। यह हुंडई की लग्जरी MPV कार है। इसे कंपनी 17 जनवरी 2025 को पेश करेगी। इसे हाल में मुंबई सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि Hyundai Staria में क्या कुछ खास रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6-सिलेंडर इंजन मिलेगा

    भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान पेश होने जा रही Hyundai Staria में माइल्ड-हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का मिश्रण देखने के लिए मिलता है। इसमें 3.5-लीटर पेट्रोल वी-टाइप 6-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलेगा। यह इंजन 290PS की पावर और 338Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे भारत में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

    Hyundai Staria

    8 कलर ऑप्शन मिलेंगे

    यह ग्लोबल स्पेक में 8 कलर ऑप्शन में पेश की जाती है। भारत में भी इतने ही कलर ऑप्शन में इसे पेश किया जा सकता है। इसमें आपको स्मार्ट दरवाजे देखने के लिए मिलेंगे, जो आपने आप ही खुल जाएंगे। इसके पीछे की सीटों को मोड़कर आप एक्सट्रा जगह बना सकेंगे। इसके साथ ही इसमें, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्ट पावर टेलगेट (ऑटो-क्लोज फंक्शन के साथ), घूमने वाली सीट, प्रीमियम रिलैक्सिंग सीट जैसे फीचर्स मिलेंगी।

    ADAS के ये फीचर्स मिलेंगे

    Hyundai Staria में ADAS फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे। ADAS फीचर्स के रूप में इसमें फॉरवर्ड कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर-निवारण सहायता (BCA), सुरक्षित निकास सहायता (SEA), स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (एससीसी), लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक टक्कर-निवारण सहायता (RCCA) जैसे फीचर्स मिलेंग।

    Hyundai Staria

    इंटीरियर

    Hyundai Staria में फुल एलईडी हेडलैम्प, रंगीन पीतल क्रोम बम्पर, पहली पंक्ति में डबल-लेमिनेटेड ध्वनिरोधी ग्लास टच-टाइप बाहरी दरवाज़े का हैंडल (पहली पंक्ति) शिफ्ट-बाय-वायर स्वचालित ट्रांसमिशन एलईडी हेडलैम्प (वैकल्पिक) दोहरी सनरूफ (केवल वैकल्पिक_वैगन) फ्लश ग्लास (वैकल्पिक) पहली पंक्ति वेंटिलेटेड सीटें, पहली पंक्ति डबल-लेमिनेटेड साउंड प्रूफ ग्लास, शिफ्ट-बाय-वायर स्वचालित ट्रांसमिशन, 8 इंच डिस्प्ले ऑडियो जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    भारत में Hyundai Staria का मुकाबला Toyota Innova Crysta और Kia Carnival से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Kia EV6 Facelift होगी Auto Expo 2025 में पेश, सोशल मीडिया पर जारी हुआ नया टीजर