गर्मी के मौसम में गाड़ी में AC चलाना है लेकिन माइलेज से भी नहीं करना समझौता? जानिए किस स्पीड पर चलाएं कार
AC impact on car mileage दिल्ली सहित देश के अधिकतर राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी में कार चलाना तो मुश्किल होता ही है साथ ही कार में एसी चलाने पर माइलेज कम हो जाए तो खर्च भी बढ़ने लगता है। अगर आप भी गर्मी में AC चलाकर भी माइलेज से समझौता नहीं करना चाहते तो किस स्पीड पर कार चलानी चाहिए। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मई और जून के महीने में देश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। इस गर्मी में अगर कार चलानी हो तो बिना AC सफर करना संभव ही नहीं होता। लेकिन कार में एसी चलाने पर माइलेज कम हो जाती है। अगर आपको भी गर्मी में कार चलाते हुए एसी चलाना है और माइलेज में भी कमी नहीं चाहिए तो फिर किस स्पीड पर कार चलाकर बेहतर माइलेज (AC impact on car mileage) ली जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
AC चलाकर मिलती है गर्मी से राहत
गर्मी के मौसम में कार में बिना एसी चलाए सफर करने पर मुश्किल हो जाती है। एसी चलाकर ही कार में गर्मी से राहत मिलती है। लेकिन इसका असर गाड़ी की माइलेज पर होता है। कार में एसी चलाने से माइलेज में पांच से 20 फीसदी तक की कमी आ जाती है। जिस कारण बार बार पेट्रोल भरवाना पड़ता है और इसमें ज्यादा खर्च हो जाता है।
कैसे कम होती है माइलेज
जब भी गर्मी में कार के अंदर एसी को चलाया जाता है तो उसे पावर देने के लिए कंंप्रेसर को ज्यादा काम करना पड़ता है। कार में कंप्रेसर को पावर देने के लिए इंजन को अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है और इस प्रक्रिया के कारण माइलेज पर बुरा असर होने लगता है।
किस स्पीड में चलाएं कार
अगर कार में एसी को चलाने के बाद भी माइलेज में सुधार चाहिए तो फिर कार की स्पीड पर ध्यान देना पड़ेगा। आमतौर पर लोगों को बुरी आदत होती है कि सड़क खाली मिलते ही स्पीड को बढ़ा देते हैं। गर्मी में एसी चलाकर ऐसा करते हैं तो माइलेज कम हो जाती है। इसकी जगह अगर गाड़ी की स्पीड को शहरों में 50 से 60 और हाइवे, एक्सप्रेस वे पर 100 के आस-पास स्पीड रखकर कार चलाई जाती है तो इससे माइलेज में सुधार (ideal speed for AC efficiency) हो जाता है।
किस स्पीड पर चलाएं एसी
इसके अलावा कार में एसी की ठंडक फैन की स्पीड पर निर्भर करती है। अगर फैन की स्पीड को चार या पांच पर रखकर चलाया जाता है तो भी कंप्रैसर को ज्यादा काम करना पड़ता है और माइलेज कम हो जाती है। इसकी जगह एसी चलाकर फैन को एक या दो पर रखा जाए तो गाड़ी अच्छी तरह ठंडी हो जाती है और माइलेज पर भी इसका बुरा असर नहीं पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।