Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के साथ बढ़ने लगी इंजन ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम, कैसे रखें कार का ख्याल

    गर्मी का मौसम आते ही इंजन के ओवरहीट होने की समस्या शुरु हो जाती है। इसकी वजह से कई बार तो कार में आग तक लग जाती है। इतना ही नहीं इंजन भी सीज हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इंजन ओवरहीट होने के मिलने वाले संकेत के साथ ही उस दौरान आपको क्या करना चाहिए?

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 14 May 2025 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    कार के इंजन को ओवरहीट होने से बचाने के तरीके।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियल से ऊपर पहुंच चुका है। ऐसे न केवल इंसान ही नहीं, बल्कि कारों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी के साथ ही कार के इंजन के ओवरहीट होने की समस्या भी बढ़ने लगी है। अगर ऐसे में कार का सही से ख्याल नहीं रखा जाए, तो ओवरहीटिंग ही नहीं बल्कि और भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हम यहां पर आपको गर्मी के मौसम में कार को ओवरहीट से बचाने के लिए किए जाने उपाय के बारे में बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि कार का इंजन ओवरहीट क्यों होता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार का इंजन ओवरहीट क्यों होता है?

    जब कार लंबे समय तक लगातात चलती है और ठंडा होने का समय नहीं मिलता है, तो उसका इंजन गर्म होने लगता है। इसके साथ ही अगर इंजन को ठंडा रखने वाला कूलेंट कम या खत्म हो जाए, तो इंजन ओवरहीट करने लगता है।

    इंजन ओवरहीटिंग के संकेत

    जब आपके कार का इंजन ओवरहीट होगा, तो आपके इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट में तामान मीटर की सुई तेजी से ऊपर चढ़ने लगती है। इसके साथ ही कार का एसी और दूसरे सिस्टम सही से काम नहीं करते हैं। इंजन के ओवरहीट होने पर गाड़ी बंद हो सकती है और इंजन से धुआं भी निलक सकता है।

    इंजन ओवरहीट होने पर क्या करें?

    1. कार को किनारे रोकें: अगर इंजन ज्यादा गर्म हो रहा है और आपको इसके गर्म होने के संकेत मिल रहे हैं, तो आपको किसी सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोक देना चाहिए। इंजन ओवरहीट के साथ कार चलाने पर आपको और कार दोनों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
    2. रेडिएटर कैप न खोलें: कार को सुरक्षित जगह पर पार्क करने के बाग आपको उसके रेडिएयर की कैप को कभी भी खोलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। दरअसल, इससे अंगर गर्म कूलेंट प्रेशर के साथ बाहर आ सकता है, जिससे आप जलने जैसी गंभीर चोट के शिकार हो सकते है।
    3. लीकेज चेक करें: कूलेंट के लीकेज की वजह से इंजन ओवरहीट होना बड़ा कारण होता है। अगर आपको शक है कि आपकी कार में कहीं से कूलेंट लीक हो रहा है, तो फिर कार को किसी अच्छे मैकेनिक को जरूर चेक करवाएं।

    यह भी पढ़ें- सालों-साल स्मूद चलती रहेगी आपकी कार, अपनाएं ये 5 टिप्स